scorecardresearch
 

Uttar Pradesh: भगवान शिव पर विवादित टिप्पणी करने वाले सपा MLC के खिलाफ FIR

Case registered against SP MLC in Kanpur: सपा एमएलसी लाल बहादुर यादव के खिलाफ कानपुर के रायपुरवा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. रायपुरवा के ही एक युवक ने सपा एमएलसी और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के खिलाफ अभद्र धार्मिक टिप्पणी करने का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
X
लाल बहादुर यादव (File Photo)
लाल बहादुर यादव (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीवी इंटरव्यू के दौरान की थी भगवान शिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी
  • कानपुर के रायपुरवा में रहने वाले युवक ने दर्ज कराया केस

कानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी है. इस बीच धार्मिक मुद्दों पर विवादित टिप्पणी का एक और मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाजवादी पार्टी के MLC के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज की है. उन पर एक टीवी इंटरव्यू के दौरान भगवान शिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

पुलिस के मुताबिक सपा एमएलसी लाल बहादुर यादव के खिलाफ कानपुर के रायपुरवा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई ने सपा एमएलसी और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के खिलाफ अभद्र धार्मिक टिप्पणी करने का मामला दर्ज कराया है. उनका कहना है कि एक चैनल में इंटरव्यू के दौरान लाल बिहारी ने भगवान शिव पर विवादित टिप्पणी की थी.

बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर पर टिप्पणी का मामला भी देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बयान के बाद मुस्लिम संगठन देशभर में नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सबसे ज्यादा बवाल उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है. यूपी के कई जिलों में लगातार दो शुक्रवार से जुमे की नमाज के बाद विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है.

Advertisement

दरअसल, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. यहां तक कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी. बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. बीजेपी की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि इस तरह की टिप्पणी भाजपा के मूल विचार के विरोध में है.

पैगंबर पर नूपुर शर्मा के बयान पर कतर, यूएई, इरान, कुवैती, सऊदी अरब, जॉर्डन, बहरीन, ओमान, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मालदीव समेत कई मुस्लिम देशों ने आपत्ति जताई थी. यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा था कि जो व्यवहार नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ है, उसे यूएई खारिज करता है.

Advertisement
Advertisement