scorecardresearch
 

Rakesh Tikait: यूपी चुनाव में स्टैंड को लेकर राकेश टिकैत ने कहा- आचार संहिता...

राकेश टिकैत ने कहा कि किसान जीत के साथ घर लौट रहे हैं, सभी खुश हैं. ये पल भावुक करने वाला है. ये सब याद आएंगे. यहां कोई किसी को नहीं जानता था, लेकिन आंदोलन के दौरान एक परिवार बन गया.

Advertisement
X
किसानों के साथ राकेश टिकैत.
किसानों के साथ राकेश टिकैत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकैत ने कहा, यूपी सरकार अपना काम करे
  • बोले- आंदोलन के दौरान सब परिवार बन गए

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्टैंड को लेकर पूछे गए सवाल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव अचार संहिता लगने दो, तब इस बारे में बात करूंगा. तीन कृषि कानून की वापसी के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर जमे किसान घर लौट रहे हैं. रविवार सुबह भी किसान ट्रैक्टर और ट्रक पर डीजे बजाते हुए सामान लेकर घर जाते दिखे. इस दौरान राकेश टिकैत भी वहां मौजूद थे. किसानों के साथ महिलाएं और उनके बच्चों ने जाने से पहले राकेश टिकैत से मुलाकात की और फोटो भी खिंचवाए.

बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि किसान जीत के साथ घर लौट रहे हैं, सभी खुश हैं. ये पल भावुक करने वाला है. ये सब याद आएंगे. यहां कोई किसी को नहीं जानता था, लेकिन आंदोलन के दौरान एक परिवार बन गया. राकेश टिकैत ने कहा कि मीडिया वाले भी याद आएंगे. आपलोग हमें रोजाना कुछ खट्टी-मिठी और नरम-गरम खबर देते थे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी सरकार के विरोध के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि अभी चुनाव अचार संहिता लगने दो, किसानों को घर पहुंच जाने दो, उसके बाद तय करेंगे कि क्या करना है. जब उनसे यह पूछा गया- आपकी नाराजगी तो कृषि कानून को लेकर सरकार से थी, वो तो सरकार ने वापस ले लिया, आप इसी कानून के विरोध में यूपी में डंडा-झंडा लेकर खड़े थे, के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी अपना काम करे. 

Advertisement

घर लौटने लगे हैं किसान
नवंबर में तीन कृषि कानून की वापसी और केंद्र सरकार की तरफ से मिले प्रस्ताव पर बनी सहमति के बाद किसान संगठनों की तरफ से गुरुवार को आंदोलन स्थगित कर दिया गया था. पिछले एक साल से ज्यादा समय से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान आंदोलन चल रहा था. शनिवार से किसानों का घर लौटना शुरू हो गया.

 

Advertisement
Advertisement