बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति के लिए समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को दोषी ठहराया है.
गौरतलब है कि 84-कोसी यात्रा पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने के विश्व हिन्दू परिषद के फैसले और उसके बाद कई विहिप समर्थकों, नेताओं और साधु-संतों को गिरफ्तार किए जाने से प्रदेश में तनावपूर्ण हालात हैं.
राजनाथ ने यहां पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा, 'उत्तर प्रदेश में मौजूदा स्थिति के लिए समाजवादी पार्टी दोषी है.' उन्होंने कहा कि जब भी उत्तर प्रदेश में सपा की सत्ता आई, राज्य में कानून व्यवस्था के हालात खराब रहे.
विहिप की यात्रा को लेकर संसद में सोमवार को हंगामा हुआ. बीजेपी सांसदों ने विहिप की 84-कोसी परिक्रमा यात्रा को विफल करने के लिए सैकडों संतों को गिरफ्तार करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले की आलोचना की.
सपा सांसदों ने प्रदेश सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी आम चुनावों से पहले सांप्रदायिक राजनीति कर रही है.