लखनऊ में रेलवे इंजीनियरों ने कबाड़ से राफेल फाइटर विमान का मॉडल तैयार किया है. आकार और रूप में ये एकदम राफेल जैसा ही दिखता है. लखनऊ स्थित लोको वर्कशॉप में 8 इंजीनियरों की टीम ने 45 दिनों की मेहनत के बाद इस मॉडल को तैयार किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि राफेल का मॉडल बनाने के लिए इन इंजीनियरों ने इंटरनेट पर मौजूद राफेल की तस्वीरों का सहारा लिया और उसी के आधार पर इस प्लेन का मॉडल तैयार कर दिया. इस मॉडल को लोको वर्कशॉप की प्रदर्शनी में डिस्पले किया गया है. इस मॉडल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
अगर तस्वीरों में देखें तो ये मॉडल पूरा राफेल जैसा ही दिखता है. 10 फीट लंबे इस प्लेन में टायर भी लगा हुआ है. इसके पिछले हिस्से की डिजाइनिंग भी असली फाइटर प्लेन जैसी है. इस मॉडल का कॉकपिट भी असली राफेल विमान जैसा पारदर्शी और ऊंचा है.
Lucknow: Engineers at Railway Loco Workshop have created a scale-down model of a Rafale fighter jet from scrap material, taking reference from pictures of Rafale available on internet. A team of 8 people spent 1.5 months to create the model pic.twitter.com/7F7OGKBfOl
— ANI UP (@ANINewsUP) July 13, 2019
लोको वर्कशॉप के अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम पीएसएलवी और स्टीम लोको का भी मॉडल तैयार कर चुकी है. खास बात यह है कि इस मॉडल से आवाज भी आती है और ये आवाज राफेल से निकलने वाली आवाज जैसी ही मालूम पड़ती है. टीम के सदस्यों का कहना है कि रेलवे इंजन से बचे स्क्रैप की मदद से इस मॉडल को तैयार किया गया है.
बता दें कि भारत राफेल लड़ाकू विमानों का बेड़ा फ्रांस से खरीद रहा है. राफेल एक अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है. इस विमान के मिलने से भारत हवाई युद्ध के मोर्चे पर ताकतवर साबित होगा. रिपोर्ट के मुताबिक इसी महीने के सितंबर में भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान मिलने वाला है.