
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की सलवन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दल बहादुर कोरी का कोरोना के कारण निधन हो गया था. कोरी के निधन की सूचना पाकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बगैर किसी पूर्व सूचना के शनिवार को अचानक कोरी के घर पहुंच गईं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ने बीजेपी के दिवंगत विधायक की तस्वीर के सामने श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रायबरेली का कार्यक्रम इतना गुप्त था कि स्थानीय डीह थाने को भी उनके आने की खबर नहीं मिली. विधायक के घर पहुंची केंद्रीय मंत्री ने दिवंगत विधायक दल बहादुर कोरी की फोटो के सामने श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनकी पत्नी को गले लगाकर ढांढस बंधाया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने विधायक के परिजनों से बातचीत की और उसके बाद लखनऊ होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगभग 15 मिनट तक विधायक के घर रुकीं. गौरतलब है कि बीजेपी के विधायक दल बहादुर कोरी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. कोरोना संक्रमित विधायक दल बहादुर कोरी का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. लखनऊ के अस्पताल में उपचार के दौरान बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी का निधन हो गया था.
दल बहादुर कोरी का शव लखनऊ से पद्मनपुर बिजौली गांव स्थित उनके पैतृक आवास लाया गया. पैतृक आवास लाए जाने के बाद दल बहादुर कोरी का विधि-विधान से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया. कोरी के निधन की खबर पाकर अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी बगैर किसी प्रोटोकॉल के पद्मनपुर बिजौली गांव स्थित उनके घर पहुंच गईं.