बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने जबरन अंदर घुसने की कोशिश की तो वहीं, एक छात्र ने मोदी का भाषण शुरू होते ही छात्र संघ की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.
वाराणसी दौरे पर गए प्रधानमंत्री बीएचयू के दीक्षांत समारोह में हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान जैसे ही मोदी का भाषण शुरू होने को था, आशुतोष सिंह नाम के एक छात्र ने नारेबाजी शुरू कर दी. उसने छात्र संघ बहाल करने और चुनाव कराने की मांग करते हुए नारे लगाए. हालांकि पुलिस ने तत्काल उसे पकड़कर कार्यक्रम से बाहर कर दिया.
दूसरी ओर, बीएचयू के सिंह द्वार पर बहुजन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता रोहित वेमुला के मुद्दे पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री से मिलने की मांग कर रहे थे. उन्होंने सिंह द्वार से जबरस्ती अंदर घुसने का प्रयास किया तो प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. बताया जा रहा है कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.