उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी में सभा को संबोधित किया. छात्रों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले पर दुख जताया. पीएम रोहित की आत्महत्या के मामले का जिक्र करते हुए काफी भावुक नजर आए. पीएम ने कहा कि रोहित के रूप में भारत माता ने अपना एक लाल खोया है. पीएम ने कहा कि सरकार युवाओं की प्रगति के लिए हर स्तर पर कदम उठा रही है. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि बदलाव के लिए संघर्ष करें.
देश का नौजवान जॉ़ब क्रिएटर बने
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार स्टार्टअप योजना पर इसीलिए ध्यान दे रही है ताकि देश के नौजवानों को प्रगति के पूरे मौके मिले. पीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि देश का नौजवान जॉब सीकर नहीं जॉ़ब क्रिएटर बने.
पीएम की सभा में हंगामा
सभा से पहले कुछ छात्रों ने हंगामा किया. विरोध कर रहे छात्रों ने 'मोदी गो बैक' के नारे लगाए. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे छात्रों को सभा स्थल से बाहर कर दिया. छात्र हैदराबाद यूनिवर्सिटी में रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले को लेकर विरोध जता रहे थे. हंगामा करने वाले छात्र नारा लगा रहे थे कि रोहित हम शर्मिंदा हैं.
हंगामे के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अगर छात्रों को ये समझाना पड़े कि क्या करना है तो फिर शिक्षा अधूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों का प्रयास होना चाहिए कि वे बड़े मकसद के लिए कोशिश करें. पीएम ने कहा कि दुनिया में कुछ भी सरलता से मिलती.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नई ट्रेन महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन वाराणसी से दिल्ली के लिए चलाई गई है. इसमें कई खास सुविधाओं की शुरुआत की गई है.
PM Narendra Modi flags off Mahamana Express train in Varanasi pic.twitter.com/C0lYT0pK7D
— ANI (@ANI_news) January 22, 2016
इससे पहले प्रधानमंत्री ने दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक हियरिंग एड भी बांटे. उन्होंने एक्सीडेंट का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिव्यांग और मिलना चाहते थे, पर हादसा हो गया. सरकार उनके इलाज का इंतजाम कराएगी. मोदी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की चिंता सामाजिक जिम्मेदारी है. हमें जहां रूल या सिस्टम बदलना होगा, हम बदलेंगे.
Prime Minister Modi gifts electronic aids to differently abled people in Varanasi pic.twitter.com/2gC2uAgKMP
— ANI (@ANI_news) January 22, 2016
मोदी बोले- जापान तक हुआ काशी का गुणगान
PM बनने के बाद मोदी का 5वां वाराणसी दौरा