दंगे पीडितों का हाल जानने के लिए अपने उडनखटोले पर निकले सूबे के मुखिया अखिलेश जब शामली पहुंचे तो वहां उनको लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बता कर पब्लिक उनके पास की बेरिकेडिंग तक पहुंच गयी थी. नाराज भीड़ ने अखिलेश व मुलायम के विरूद्व भी नारेबाजी की. यह देख अखिलेश सकते में आ गये. कार्यक्रम में एक खात बात और देखने को मिली कि सपा के कार्यक्रम में स्थानीय बसपा सांसद तब्बुसम हसन भी अपने सर्मथकों के साथ पहुंची.
दरअसल अखिलेश यादव शामली के कांधला कस्बे के ईदगाह में पहुंचे तो थे दंगा पीडितों की पीडा सुनने. लेकिन वहां पर प्रशासन के द्वारा की गयी सभी व्यवस्था को इतनी बड़ी तादाद के लिए नाकाफी थी. भीड़ में पहुंचा हर कोई अखिलेश को अपनी पीड़ा सुनाने को आतुर था. लेकिन बहुत से ऐसे भी थे तो अपनी नाराजगी अखिलेश के सामने जता रहे थे. यह देख अखिलेश भी सकते में आ गये.
भीड़ का मिजाज काफी गरम देख अखिलेश मात्र 20 मिनट में ही दंगा पीड़ित परिवारो का दुखदर्द सुनकर अपने उड़नखटोले में सवार होकर उड़ गए. और उनसे आस लगाए लिए पहुंची भीड़ उनके उडनखटोले को बस देखती ही रह गयी