प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में किसानों की रैली को संबोधित करेंगे. इस 'किसान कल्याण रैली' में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे.
उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा, 'प्रधानमंत्री फतेहगंज में रबर फैक्टरी मैदान में किसान रैली को संबोधित करेंगे. इसकी सफलता के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं.' बाजपेयी ने कहा कि रैली को संबोधित करने के बाद मोदी शाम में नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रैली के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.