राष्ट्रपति चुनाव के लिए देशभर में जनप्रतिनिधी वोटिंग के लिए पहुंचे. प्रधानमंत्री समेत दूसरे केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने जहां संसद परिसर में वोटिंग की. वहीं विधायकों ने राज्य विधानसभाओं में जाकर वोट डाले. इस दौरान कई जगह कुछ अलग तस्वीरें भी देखने को मिलीं.
यूपी की राजधानी लखनऊ में विधायक मुख्तार अंसारी एंबुलेंस से वोट करने पहुंचे. बीएसपी विधायक मुख्तार के साथ उनके सुरक्षाकर्मियों की भारी भरकम टीम भी थी. दरअसल मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब थी. उन्हें हाल ही में बांदा की जेल में शिफ्ट किया गया था.
बीजेपी विधायक भी एंबुलेंस से पहुंची
मुख्तार अंसारी के अलावा बीमार विधायकों में कानपुर देहात की सिंकदरा सीट के बीजेपी विधायक मथुरा प्रसाद पाल, हरैया बस्ती से बीजेपी विधायक अजय सिंह भी शामिल हैं. इनमें से मथुरा प्रसाद पाल और अजय सिंह को व्हील चेयर से वोटिंग के लिए तिलक हॉल ले जाया गया.
वहीं भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक प्रतिभा शुक्ला, कृष्णा पासवान, कमलेश सैनी, निर्मला संखवार, सरिता भदौरिया और कमल रानी वोटिंग के बाद एक साथ बाहर निकलीं. इस दौरान उन्होंने विक्ट्री साइन के साथ रामनाथ कोविंद की जीत का दावा किया.
बता दें कि बीजेपी ने एनडीए के उम्मीदवार के रूप में बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस समेत दूसरे गैर-बीजेपी दलों ने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में उतारा है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग की गई. जिसके बाद चुनाव के नतीजे 20 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे.