scorecardresearch
 

BSP MP अतुल राय की पैरोल रद्द करने की मांग, SC में याचिका दाखिल

अतुल राय बतौर सांसद 31 जनवरी को शपथ लेंगे. बीएसपी सांसद अतुल राय एक छात्रा से रेप के आरोप में जेल में बंद हैं. वे उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से सांसद हैं.

Advertisement
X
अतुल राय को बतौर सांसद शपथ लेने के लिए दो दिन की कस्टडी पैरोल मिली है (फाइल फोटो-IANS)
अतुल राय को बतौर सांसद शपथ लेने के लिए दो दिन की कस्टडी पैरोल मिली है (फाइल फोटो-IANS)

  • बतौर सांसद शपथ लेने के लिए 2 दिन की पैरोल
  • छात्रा से रेप के मामले में जेल में बंद हैं अतुल राय

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद अतुल राय के पैरोल को रद्द करने की मांग की गई है. एक रेप पीड़िता ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पैरोल रद्द करने की मांग की है. पीड़िता ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनोती दी है. दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सांसद अतुल राय को बतौर सांसद शपथ लेने के लिए दो दिनों की कस्टडी पैरोल दी है. अतुल राय 31 जनवरी को शपथ लेंगे. हाई कोर्ट ने 30 और 31 जनवरी दो दिनों के लिए पैरोल दी है. बीएसपी सांसद एक छात्रा से रेप के आरोप में जेल में बंद हैं. वे उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से सांसद हैं.

Advertisement

अतुल राय के संसद सदस्य पद की शपथ लेने के लिए कोर्ट ने पैरोल को मंजूर किया. जमानत अर्जी खारिज होने के बाद शपथ के लिए अतुल राय ने पैरोल की अर्जी दाखिल की थी. अतुल राय 31 जनवरी को शपथ लेंगे. इसके अगले दिन उन्हें फिर से जेल पहुंचाया जाएगा. शपथ न होने की वजह से अतुल राय की सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा था. लोकसभा सचिवालय की चिट्ठी पर अतुल राय को राहत मिली है.

ये भी पढ़ें: अदनान सामी को दिया पद्मश्री तो PAK के पीड़ित मुसलमानों को पनाह क्यों नहीं?: मायावती

वाराणसी के लंका में 1 मई 2019 को अतुल राय के खिलाफ दुराचार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसके बाद से ही वे जेल में बंद हैं. 2019 को हुए लोकसभा चुनाव में वे विजयी घोषित हुए, लेकिन जमानत न मिलने के कारण अभी तक वह शपथ नहीं ले सके हैं.

दर्ज मामले के मुताबिक, अतुल राय युवती को लंका स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में झांसा देकर ले गए और उसका यौन शोषण किया. युवती ने उन पर यह आरोप भी लगाया है कि बीएसपी नेता दुष्कर्म के बाद उस पर मुंह बंद रखने का दबाव बनाते रहे हैं. दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद लोकसभा चुनाव में अतुल राय ने बीजेपी के सांसद हरिनारायण राजभर को 1,22,018 हजार मतों से हराया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: साक्षी महाराज बोले, मणिशंकर अय्यर को किसने रोका है कुर्बानी देने से

Advertisement
Advertisement