scorecardresearch
 

UP: प्रधान व DSP की हत्‍या, तनाव बरकरार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गांववालों ने डिप्टी एसपी की गोली मार कर हत्या कर दी है. ये घटना शनिवार रात हथिगवा कोतवाली क्षेत्र के बलीपुर गांव की है. अभी भी गांव में तनाव बरकरार है और हर तरफ पुलिस को देखा जा सकता है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गांववालों ने डिप्टी एसपी की गोली मार कर हत्या कर दी है. ये घटना शनिवार रात हथिगवा कोतवाली क्षेत्र के बलीपुर गांव की है. अभी भी गांव में तनाव बरकरार है और हर तरफ पुलिस को देखा जा सकता है. शनिवार रात करीब नौ बजे कुछ अज्ञात लोगों ने ग्राम प्रधान नन्हे लाल यादव की हत्या कर दी थी. इसी मामले की छानबीन के लिए डिप्टी एस.पी. जिया-उल-हक अपनी टीम के साथ बलीपुर गांव में पहुचे थे.

कहा जा रहा है कि उस दौरान गांव के लोग काफी गुस्से में थे. पुलिस और गांववालों के बीच झड़प हो गई. इसी झड़प के दौरान ग्राम प्रधान के छोटे भाई सुरेश यादव को भी गोली लग गई. सुरेश यादव की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद गांववाले और बौखला गए. इसी दौरान डिप्टी एसपी जिया-उल-हक के गनर से गांववालों ने कार्बाइन छीनी और उनपर गोलियां बरसा दी.

इस घटना के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. अखिलेश सरकार में जेलमंत्री राजाभैया का चुनाव क्षेत्र है प्रतापगढ़.

Advertisement
Advertisement