उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में क्राइम ब्रांच में तैनात एक दारोगा पर महिला को पुलिस लाइन के सरकारी आवास में बंधक बनाकर दुराचार का आरोप लगा है. महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको दारोगा के कमरे से मुक्त कराया.
पुलिस ने आरोपी दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आरोपी दारोगा फरार बताया जा रहा है. बागपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छपरौली गांव निवासी एक महिला के मायके से उसके गहने चोरी हो गये थे. इस मामले में छानबीन कुछ समय पहले छपरौली थाना प्रभारी सूरज सिंह कर रहे थे. बाद में सूरज सिंह थाना प्रभारी के पद से हट गए और क्राइम ब्रांच में नियुक्त हो गए. इसके बाद भी सूरज सिंह महिला से गहने बरामद करने के सिलसिले में अक्सर बातचीत किया करते थे.
बताया जाता है कि गुरुवार की रात दारोगा मेरठ पहुंचा और महिला को बातचीत के लिए अपनी कार में बैठा लिया. इसके बाद दारोगा महिला को लेकर बागपत पुलिस लाइन अपने सरकारी आवास पर पहुंचा और फिर बंधक बनाकर उसके साथ दुराचार किया. इसके बाद सुबह दारोगा महिला को कमरे में ही बंद कर वहां से चला गया. दारोगा के जाने के बाद महिला ने सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पीड़ित महिला को दारोगा के कमरे से बाहर निकाला. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दारोगा सूरज सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से आरोपी दारोगा फरार है.