scorecardresearch
 

यूपी: महिला की हत्या में सिपाही को उम्रकैद

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक सिपाही की पत्नी की हत्या के मामले में जिला न्यायाधीश की अदालत ने एक अन्य सिपाही को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक सिपाही की पत्नी की हत्या के मामले में जिला न्यायाधीश की अदालत ने एक अन्य सिपाही को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

फतेहपुर के मवईधाम चांदपुर निवासी रामकिशोर चिकासी थाने में सिपाही के पद पर तैनात था. उसका तबादला ललितपुर हो गया था, मगर उसकी पत्नी माया और बेटा संजय चिकासी थाना परिसर के सरकारी क्वार्टर में रहते थे. 2 जनवरी 2008 की रात सिपाही रामकिशोर के बेट संजय से चिकासी थाने में तैनात सिपाही सुरेंद्र कुमार का विवाद हो गया. इस पर सिपाही ने संजय को राइफल की बट से पीटने लगा. इसी बीच माया अपने बेटे को बचाने के लिए सिपाही सुरेंद्र से भिड़ गई. सिपाही सुरेंद्र ने गुस्से में राइफल चलाकर माया की हत्या कर दी.

इस घटना की रिपोर्ट संजय ने चिकासी थाने में नामजद दर्ज कराई थी. इस मामले की सुनवाई जिला न्यायाधीश सुशीला सिंह की अदालत में हुई जिसमें दोष साबित होने पर आरोपी सिपाही सुरेंद्र को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. (आईएएनएस से इनपुट)

Advertisement
Advertisement