scorecardresearch
 

फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच दौड़ेगी पॉड टैक्सी, 5.5 किलोमीटर का बनेगा खूबसूरत ट्रैक

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, हेरिटेज सिटी समेत कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने वाला है. इन परियोजनाओं के शुरू होने से यहां पर आने-जाने वाले लोगों में इजाफा होगा.

Advertisement
X
नोएडा में चलेगी पॉड टैक्सी (प्रतीकात्मक फोटो)
नोएडा में चलेगी पॉड टैक्सी (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म सिटी और नोएडा एयरपोर्ट के बीच चलेगी पॉड टैक्सी
  • टैक्सी चलाने के लिए बनाया जाएगा 5.5 KM का ट्रैक
  • यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में शुरू हो रहे हैं कई प्रोजेक्ट

यमुना प्राधिकरण में बन रहीं दो अहम परियोजनाओं- फिल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी चलाई जाएगी. इसके लिए फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच करीब 5.5 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जाएगा. प्रदेश में यह पहली टैक्सी योजना लागू होगी.

इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है. माना जा रहा है कि पॉड टैक्सी चलाए जाने से लोगों को फिल्म सिटी से एयरपोर्ट आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा. इसके अलावा पर्यटन के मद्देनजर भी सरकार यह फैसला ले रही है. 

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, हेरिटेज सिटी समेत कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने वाला है. इन परियोजनाओं के शुरू होने से यहां पर आने-जाने वाले लोगों में इजाफा होगा. प्राधिकरण और सरकार के बीच हुई तमाम बैठकों में एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सही साधन के इंतजाम करने की बात कही गई है. फिर चाहे वो टैक्सी सेवा शुरू करने की बात हो या मेट्रो सेवा की, प्राधिकरण इसे लाने की पुरजोर कोशिश में लगा है. 

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि पॉड टैक्सी से यमुना प्राधिकरण के सेक्टर भी जुड़ जाएंगे. 5.5 किलोमीटर के इस ट्रैक के बीच यमुना प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर भी आएंगे. इसमें toy सिटी भी शामिल है. इससे प्राधिकरण के कई सेक्टरों को भी फायदा मिलेगा. 

Advertisement

यमुना प्राधिकरण पॉड टैक्सी की डीपीआर विशेषज्ञ एजेंसी से तैयार करवाएगा. प्राधिकरण का कहना है कि इसके लिए जल्द ही रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल निकाल दिया जाएगा ताकि परियोजना पर काम शुरू किया जा सके. 

 

Advertisement
Advertisement