दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैंड अप इंडिया अभियान की शुरुआत की. अभियान की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने जगजीवन राम को देश में कृषि क्रांति का अग्रदूत बताया. उन्होंने कहा कि जगजीवन बाबू ने देश को गर्व करने के कई मौके बनाए.
We pay tributes to Babu Jagjivan Ram, who served the nation for years: PM Modi at launch of 'Stand up India' pic.twitter.com/4idJXopWn6
— ANI (@ANI_news) April 5, 2016
रोजगार देने वालों की करेंगे मदद
अभियान का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम की जयंती पर लॉन्च की जा रही स्टैंड अप इंडिया स्कीम हर भारतीय को मजबूत कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि इस स्कीम के जरिए हम रोजगार निर्माता उद्यमियों को आगे बढ़ाएंगे.
पीएम मोदी ने इसके तहत लोगों के बीच 5100 ई-रिक्शा बाटें. इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह अभियान एससी-एसटी समुदाय और महिलाओं को उद्यमी बनाने की हमारी पहल है.
PM Narendra Modi & Finance Minister Arun Jaitley at the launch of 'Stand Up India' initiative, in Noida. pic.twitter.com/wlzLIm3sbS
— ANI (@ANI_news) April 5, 2016
PM Narendra Modi launches 'Stand up India' initiative in Noida. pic.twitter.com/xQBHV9td9y
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2016
ये भी पढ़ें- 'स्टैंड अप इंडिया' कार्यक्रम की 10 खास बातें...
एससी-एसटी और महिलाओं के लिए खास मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों और महिलाओं को दस लाख से लेकर एक करोड़ तक कर्ज देकर व्यापार को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा. योजना के मुताबिक, सभी सूचीबद्ध वाणिज्यिक बैंक की शाखाएं कम से कम दो ऐसे कर्ज देंगी.
PM Modi arrives at venue of launch of Stand Up India initiative in Noida, will also flag-off 5100 e-rickshaws. pic.twitter.com/8KvqI2bmWF
— ANI (@ANI_news) April 5, 2016