उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की जंग अब पूर्वांचल की तरफ बढ़ गई है. पूर्वांचल के 16 जिलों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचने और PM मोदी के ‘काशी विकास मॉडल’ को लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा के काशी क्षेत्र के War Room ने तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा 1.5 लाख WhatsApp groups के जरिए 30 हजार बूथों पर जीत की स्क्रिप्ट तैयार करने में जुट गई है.
काशी के IT विभाग कार्यालय संयोजक विजय गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को काशी में बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करने वाले हैं. इस बीच काशी बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में बने War Room में भी सरगर्मी बढ़ गई है. यहां साइबर योद्धाओं की टीम ऑडियो और वीडियो मैसेज और प्रभावशाली नारों को लोगों तक पहुंचाने में जुटी हैं. भाजपा चाहती है कि काशी के विकास मॉडल को भी लोगों तक पहुंचाकर पूर्वांचल की लड़ाई को अपने पाले में कर लिया जाए.
काशी क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रमुख कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह War Room प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के गुलाब बाग इलाके में बना है. यहां बीजेपी IT विभाग के कार्यकर्ता दिन भर अलग-अलग रणनीति पर काम कर रहे हैं. ये वर्चुअल योद्धा एक दिन में 6 बार सूचनाएं फायर करते हैं. इसमें सकारात्मक सूचनाएं, सरकार के काम, चुनावी सभा की बाइट, योजनाओं के लाभार्थियों के जीवन में बदलाव की बातें शेयर की जाती हैं. साथ ही उनके वीडियो को भी लाखों लोगों तक पहुंचाया जाता है. बता दें कि यूपी में 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान होता है.
क्या है PM मोदी का काशी मॉडल?
काशी मॉडल में काशी कॉरिडोर, काशी के घाटों का पुनर्निर्माण, बेनियबाग जैसे इलाकों में अंडरग्राउंड पार्किंग, गोदौलिया जैसे इलाकों में मल्टीलेवल पार्किंग, खिड़किया घाट जैसे विकास कार्य शामिल हैं. मोदी के काशी का सांसद बनने के बाद ही इनका विकास हुआ है.