scorecardresearch
 

'काशी मॉडल' दिखाकर पूर्वांचल फतह करने की तैयारी, PM मोदी के लोकसभा क्षेत्र में BJP ने बनाया War Room

उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को पांचवे चरण के लिए चुनाव होने हैं. इससे पहले भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र काशी विश्वनाथ में धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी के काशी विकास मॉडल को लेकर मैदान में उतरे हैं.

Advertisement
X
काशी विश्वनाथ कॉरीडोर
काशी विश्वनाथ कॉरीडोर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 16 जिलों के कार्यकर्ताओं तक पहुंचने का प्लान
  • प्रचार के लिए बीजेपी आईटी सेल ने बनाए 1.5 लाख वाट्सऐप ग्रुप

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की जंग अब पूर्वांचल की तरफ बढ़ गई है. पूर्वांचल के 16 जिलों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचने और PM मोदी के ‘काशी विकास मॉडल’ को लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा के काशी क्षेत्र के War Room ने तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा 1.5 लाख WhatsApp groups के जरिए 30 हजार बूथों पर जीत की स्क्रिप्ट तैयार करने में जुट गई है.

काशी के IT विभाग कार्यालय संयोजक विजय गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को काशी में बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करने वाले हैं. इस बीच काशी बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में बने War Room में भी सरगर्मी बढ़ गई है. यहां साइबर योद्धाओं की टीम ऑडियो और वीडियो मैसेज और प्रभावशाली नारों को लोगों तक पहुंचाने में जुटी हैं. भाजपा चाहती है कि काशी के विकास मॉडल को भी लोगों तक पहुंचाकर पूर्वांचल की लड़ाई को अपने पाले में कर लिया जाए.

काशी क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रमुख कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह War Room प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के गुलाब बाग इलाके में बना है. यहां बीजेपी IT विभाग के कार्यकर्ता दिन भर अलग-अलग रणनीति पर काम कर रहे हैं. ये वर्चुअल योद्धा एक दिन में 6 बार सूचनाएं फायर करते हैं. इसमें सकारात्मक सूचनाएं, सरकार के काम, चुनावी सभा की बाइट, योजनाओं के लाभार्थियों के जीवन में बदलाव की बातें शेयर की जाती हैं. साथ ही उनके वीडियो को भी लाखों लोगों तक पहुंचाया जाता है. बता दें कि यूपी में 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान होता है.

Advertisement

क्या है PM मोदी का काशी मॉडल?

काशी मॉडल में काशी कॉरिडोर, काशी के घाटों का पुनर्निर्माण, बेनियबाग जैसे इलाकों में अंडरग्राउंड पार्किंग, गोदौलिया जैसे इलाकों में मल्टीलेवल पार्किंग, खिड़किया घाट जैसे विकास कार्य शामिल हैं. मोदी के काशी का सांसद बनने के बाद ही इनका विकास हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement