उत्तर प्रदेश पेट्रोल ट्रेडर्स एसोशिएशन ने 28 सितंबर को एक दिन के पेट्रोल पंपों की हड़ताल की घोषणा की है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने कहा है कि यदि सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले व्यापार करों की दरों में कमी और प्रवेश कर समाप्त नहीं किया तो 28 सितंबर को प्रदेश भर के 4200 पेट्रोल पंप एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे. उसके बाद भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो अगले महीने अक्टूबर में दो दिन की हड़ताल की जाएगी.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का रवैया इस मामले में सकारात्मक नहीं रहा तो नवंबर में अनिश्चितकालीन हड़ताल भी हो सकती है. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार पेट्रोल पर 26.55 फीसदी और डीजल पर 17.23 फीसदी व्यापार टैक्स लगाती है. जिसे एसोशिएशन प्रेट्रोल पर घटाकर 20 फीसदी और डीजल पर 12.5 फीसदी करने और प्रवेश कर समाप्त करने की मांग कर रही है.
उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया, 'हमारी संस्था ने बैठक करके ये निर्णय लिया है कि जनता के लिये पेट्रोल-डीजल पर यदि व्यापार कर कम होकर दिल्ली और हरियाणा के समतुल्य करा सकें तो यूपी की जनता को राहत मिलेगी. उसी क्रम में 28 तारिख को एक दिन की बंदी करके सरकार का ध्यान आर्कषित करने का प्रयत्न किया है. हमारा सबसे पहले निवेदन प्रदेश की जनता और उपभोक्ता के साथ है कि वो एक दिन अपने वाहनों को सड़क पर न लाएं जिससे सरकार पर दबाव बन सके और सरकार टैक्स कम करे.'