पटना-इंदौर ट्रेन हादसे के बाद से ही लगातार कई लोगों के मरने की खबरें आ रहीं है, शिरडी और महाकाल के दर्शन कर अपने बेटे के साथ लौट रही एक बूढ़ी मां को कानपुर के हैलेट अस्पताल में जब होश आया था तो वह अपने बेटे को तलाशने लगी.
70 साल की फूला देवी के बेटे की मौत पटना-इंदौर ट्रेन हादसे में हुई थी, वह अपने बीमार बेटे विजय के साथ भगवान के दर्शन कर लौट रही थी. जब भी वह किसी से उनके बेटे के बारे में पूछती है तो हर कोई कहता है कि अभी उसका
इलाज चल रहा है.
हादसे में फूला देवी के बेटे व बहू दोनों की मौत हो गई, शवों की शिनाख्त भी हो चुकी है लेकिन उनकी तबीयत को देखते हुए अभी उन्हें यह खबर नहीं बताई जा रही है.