scorecardresearch
 

UP पंचायत चुनाव: कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों को 30 लाख की सहायता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले राज्य कर्मियों का सत्यापन करने के बाद सरकार ने अंतिम सूची जारी कर दी है. उस सूची में उन तमाम कर्मचारियों के नाम मौजूद हैं जिन्होंने कोविड की वजह से चुनाव के दौरान अपनी जान गंवाई थी.

Advertisement
X
2020 कर्मचारियों के परिवार को आर्थिक राशि देने की बात (फाइल फोटो)
2020 कर्मचारियों के परिवार को आर्थिक राशि देने की बात (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंचायत चुनाव के दौरान गंवाई जान, सरकार करेगी मदद
  • 30 लाख की अनुग्रह राशि देने पर हुआ फैसला
  • 2020 कर्मचारियों के परिवार को राशि देने की बात

उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई कर्मचारियों ने ड्यूटी दी थी. उस दौरान कोरोना का खतरा अपने चरम पर था और कई लोगों ने ड्यूटी या फिर ट्रेनिंग के दौरान अपनी जान गंवाई. ऐसे में उन कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक सहायता देना बड़ा मुद्दा बन गया था. अब राज्य सरकार ने इस सिलसिले में बड़ा फैसला लिया है.  2020 राज्य कर्मचारियों के परिवारों को 30 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

2020 राज्य कर्मचारियों के परिवारों को बड़ी मदद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले राज्य कर्मियों का सत्यापन करने के बाद सरकार ने अंतिम सूची जारी कर दी है. उस सूची में उन तमाम कर्मचारियों के नाम मौजूद हैं जिन्होंने कोविड की वजह से चुनाव के दौरान अपनी जान गंवाई थी. उन सभी के परिवारों को सरकार की तरफ से तीस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जानकारी दी गई है कि इस अंतिम सूची को राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है. ऐसे में प्रक्रिया पूरी होते ही परिवारों को जरूरी आर्थिक सहायता प्रदान कर दी जाएगी.

पंचायत चुनाव में शिक्षकों की मौत पर विवाद

वैसे इन राज्य कर्मचारियों में एक बड़ा वर्ग उन शिक्षकों का भी है जिन्होंने पंचायत चुनाव में एक सक्रिय भूमिका निभाई. वहीं शिक्षक संगठन द्वारा लगातार बताया गया कि हजारों शिक्षकों ने कोरोना की वजह से उस दौरान अपनी जान गंवाई. आंकड़ों को लेकर लंबे समय तक सरकार और संगठन के बीच तकरार देखने को मिली थी. जो विवाद सिर्फ तीन शिक्षकों की मौत वाले आंकड़े से शुरू हुआ था, बाद में सरकार की तरफ से भी निर्वाचन ड्यूटी की तारीख से 30 दिन तक मृत होने वाले कर्मचारियों के परिवारों को मदद देने की बात कही गई.

Advertisement

उसी आधार पर 2020 कर्मचारियों के परिवारों को अनुग्रह राशि देने की बात कही जा रही है. बताया गया है कि सरकार के पास सूची तो कुल  3092 लोगों की आई थी, लेकिन पूरी प्रक्रिया के बाद 2020 कर्मचारियों को अनुग्रह राशि देने की बात तय की गई. अब कब तक पीड़ित परिवारों को ये राशि मिलती है, इस पर सभी की नजर रहने वाली है.
 

Advertisement
Advertisement