scorecardresearch
 

एंटी रोमियो स्क्वाड ने किया युवक का मुंडन, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

वीडियो वायरल होने पर तीन सिपाहियों को संस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है कि चौक कोतवाली क्षेत्र में बरेली मोड़ के पास एक कॉलोनी में लड़का-लड़की साथ बैठे थे. दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई.

Advertisement
X
युवक का सिर गंजा कर दिया
युवक का सिर गंजा कर दिया

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जिस एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन महिलाओं की सुरक्षा और मनचलों पर लगाम कसने के लिए किया था, वो कई बार मनमानी करने और बेकसूरों को परेशान करने के लिए चर्चा में है. यूपी के शाहजहांपुर में एंटी रोमियो स्क्वाड के पुलिसकर्मियों ने ऐसा किया कि उन्हें आखिर में सस्पेंड कर दिया गया. यहां एक युवक को कथित तौर पर महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप में पकड़ा और उसका सिर गंजा करा दिया.

बाद में वीडियो वायरल होने पर तीन सिपाहियों को संस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है कि चौक कोतवाली क्षेत्र में बरेली मोड़ के पास एक कॉलोनी में लड़का-लड़की साथ बैठे थे. दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई. चौकी से तीन सिपाही मौके पर पहुंचे और वहां नाई बुला लिया. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में लड़के का सिर मुंडवाया दिया. लड़का कई बार माफी मांगता रहा, मगर सिपाहियों ने उसकी नहीं सुनी.

Advertisement

पहले भाई-बहन को पकड़ा
इससे पहले जनपद रामपुर में एंटी रोमियो अभियान के तहत चचेरे भाई-बहन को हिरासत में लेने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. इन पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने का भी आरोप है. रामपुर में बीती 26 मार्च को एंटी रोमियो अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर संजीव गिरी और कांस्टेबल विमल ने चचेरे भाई-बहन को उस वक्त हिरासत में ले लिया था, जब वे हशमतगंज गांव दवाएं खरीदने गए हुए थे.

गाइडलाइन का भी हुआ उल्लंघन
हालांकि, एंटी रोमियो स्क्वाड के लिए यूपी पुलिस के डायरेक्टर जावेद अहमद की तरफ से कुछ नए नियम बनाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि पकडे गए रोमियो को गंजा ना किया जाए, उनके मुंह पर कालिख ना पोती जाए और ना ही मुर्गा बनाने की सजा दी जाए. साथ ही जाति, पंथ या विश्वास के नाम पर भी भेदभाव ना करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा कहीं पर भी बैठे कपल से आईडी कार्ड की मांग नहीं की जाएगी. इसके बावजूद भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement