असम में एनआरसी की अंतिम जारी किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने अपने राज्यों में इसे लागू किए जाने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली और पंजाब के बाद उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने भी एनआरसी को लागू करने की मांग की है.
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने यूपी में एनआरसी लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यूपी में बांग्लादेशी घुसपैठिया और रोहिग्या शहरों और मदरसों तक में घुस चुके हैं. वहीं योगी कैबिनेट में मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने भी कहा कि जरूरत पड़ी तो यूपी में भी एनआरसी को लागू किया जाएगा.
असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की फाइनल लिस्ट आने के बाद दूसरे राज्यों में भी इसकी मांग उठने लगी है. पंजाब में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी ने राज्य में NRC लागू किए जाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि लुधियाना, अमृतसर और मालेरकोटला की आबादी में बदलाव देखा गया है. जो लोग भारत के नागरिक नहीं हैं उन्हें यहां से बाहर निकाला जाना चाहिए. रोहिंग्या लोगों को उनके देश वापस भेजा जाए. बता दें कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी दिल्ली-एनसीआर में एनआरसी लागू किए जाने की मांग की थी.