scorecardresearch
 

गोवर्धन परिक्रमा और ताजमहल के लिए अब हेलीकॉप्टर टैक्सी मिलेगी, यूपी में पर्यटन विभाग की पहल

UP News: उत्तर प्रदेश में हेलीकॉप्टर टैक्सी एप चलाई जाएंगी. इनके जरिए विभिन्न शहरों की न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी, बल्कि शहर एरियल व्यू और जॉय राइड ले सकेंगे.

Advertisement
X
आगरा और मथुरा के हेलीपोर्ट पर जल्दी हेलीकॉप्टर उतरेंगे. (फाइल फोटो)
आगरा और मथुरा के हेलीपोर्ट पर जल्दी हेलीकॉप्टर उतरेंगे. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में पर्यटन विभाग की नई पहल
  • मथुरा और आगरा में हेलीपोर्ट तैयार

उत्तर प्रदेश में गोवर्धन परिक्रमा सहित ताजमहल का भ्रमण पर्यटक अब हेलीकॉप्टर टैक्सी के जरिए कर सकेंगे. इस संबंध में प्रस्ताव पर्यटन विभाग ने कैबिनेट को भेज दिया है. पहले चरण में आगरा और मथुरा के हेलीपोर्ट पर जल्दी हेलीकॉप्टर उतरेंगे.

राज्य में हेलीकॉप्टर टैक्सी एप चलाई जाएंगी, जिसके लिए यूपीडा ने मथुरा और आगरा में हेलीपोर्ट तैयार किए हैं. इनके जरिए विभिन्न शहरों की ना सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी, बल्कि शहर एरियल व्यू का भी लुफ्त उठाया जा सकेगा.

यूपीडा के सीईओ और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के मुताबिक, पर्यटक हेलीकॉप्टर से आगरा दर्शन, ताज महल, फतेहपुर सिकरी सबकुछ ऊपर से देख सकेंगे. जो पर्यटक चलने फिरने में असमर्थ हैं, उनके लिए हेलीकॉप्टर परिक्रमा भी रहेगी. हालांकि, इसकी शुरुआत 2018 में की जा चुकी थी. पहले चरण में 4 जिलों में मंजूरी मिली थी.

वाराणसी प्रयागराज, मथुरा और आगरा में कानूनी अड़चनों और प्रयागराज में रेत की की वजह से रुकावट आई थी. बताया गया कि हर हेलीपोर्ट पर लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च आएगा. देश का सबसे बड़ा हेलीपोर्ट नोएडा में बनाया जा रहा है. 

Advertisement

नोएडा हेलीपोर्ट का उपयोग बहुउद्देशीय होगा. यहां से कमर्शियल उड़ान होंगी. जिनके लिए बेल-412 हेलीकॉप्टर उपयोग होते हैं. इन हेलीकॉप्टर्स में 12 यात्री सवार हो सकते हैं.  इन हेलीकॉप्टर की क्षमता 26 यात्रियों को लाने या ले जाने की होती है. इन बड़े हेलीकॉप्टर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नोएडा हेलीपोर्ट का डिजाइन तैयार किया जाएगा.   

 

Advertisement
Advertisement