दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-63 स्थित खिलौने वाली फैक्ट्री में आग लग गई है. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. आग बुझाने के लिए दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर हैं. फिलहाल किसी के घायल होने या मरने की जानकारी नहीं है.
बीते हफ्ते ग्रेटर नोएडा के एनपीसीएल के सब स्टेशन में भी भीषण आग लग गई थी. आग ट्रांसफार्मर्स पर लगी. एनपीसीएल का यह सब स्टेशन नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-148 में है. नॉलेज पार्क के एसओ ने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि सेक्टर-148 के पास बने एनपीसीएल के बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई है. इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर सर्विस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: NPCL के सब स्टेशन में लगी आग, बुझाने की कोशिश जारी
Fire breaks out at a toy manufacturing factory in Noida's Sector 63; fire fighting operation underway pic.twitter.com/lebxdekJ03
— ANI UP (@ANINewsUP) August 26, 2020
इससे पहले 17 अगस्त को नई दिल्ली स्थित संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आग लग गई थी. दमकल विभाग के मुताबिक, शार्ट सर्किट की वजह से एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लगी. दमकल की चार गाड़ियां ने आग पर काबू पाया. गनीमत की बात रही कि इस दौरान कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.