scorecardresearch
 

नोएडा सेक्टर 29 के एक घर में लगी आग, रिटायर्ड ब्रिगेडियर और पत्नी की दम घुटने से मौत

आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मकान का गेट तोड़कर घर में मौजूद रिटायर्ड ब्रिगेडियर आरपी सिंह एवं उनकी पत्नी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाली.

Advertisement
X
आग लगने से घुटा दम (सांकेतिक फोटो)
आग लगने से घुटा दम (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा के सेक्टर 29 में देर रात घर में लगी आग
  • दम घुटने से रिटायर्ड ब्रिगेडियर और पत्नी की मौत
  • शार्ट सर्किट माना जा रहा है आग लगने का कारण

नोएडा के सेक्टर 29 में शुक्रवार देर रात घर में आग लगने से सेना के सेवानिवृत्त बिग्रेडियर और उनकी पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. घटना के समय वह घर में अकेले थे. अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है. सेक्टर 20 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 29 के मकान नंबर 92 में सेवानिवृत्त बिग्रेडियर आरपी सिंह (84) अपनी पत्नी के साथ रहते थे. इनका बेटा आर्मी में कर्नल है. शुक्रवार देर रात में उनके मकान में आग लग गई. मकान से धुआं उठता देख पड़ोसियों और अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. 

आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मकान का गेट तोड़कर घर में मौजूद रिटायर्ड ब्रिगेडियर आरपी सिंह एवं उनकी पत्नी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाली. मौके पर मौजूद पीसीआर की सहायता से दोनों को तत्काल कैलाश अस्पताल सेक्टर 27 में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की वजह धुएं के कारण दम घुटना बताया गया है.  

देखें: आजतक LIVE TV

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद तीन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया था. फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हमारे वहां पर पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग दंपति को निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था. आग कैसे लगी, इसकी जांच करायी जा रही है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक घर की सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद थे. आग लगने के बाद धुआं तेजी से घर में फैल गया. दंपती को घर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया. जिसके कारण उनका दम घुट गया. 

 

Advertisement
Advertisement