दिल्ली-एनसीआर में एक ही दिन में आग लगने की दूसरी घटना सामने आई है. पटपड़गंज के बाद नोएडा के सेक्टर-24 के ईएसआई अस्पताल में आग लगी है. आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग के कारण चारों ओर धुआं फैल गया जिससे लोगों को सांस लेने में खासी दिक्कत हो रही है.
#UPDATE Fire broke out in ESIC hospital in Noida Sector-24, six fire tenders at the spot, people including patients evacuated https://t.co/COoFHkoJLf pic.twitter.com/aVdt4gCZ1n
— ANI UP (@ANINewsUP) January 9, 2020
आग लगने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. आग के कारण यहां भर्ती करीब 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है. ग्राउंड फ्लोर पर काफी धुआं फैल गया है. माना जा रहा है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है.
नोएडा से पहले दिल्ली के पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश जारी है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.Fire breaks out in ESIC hospital in Noida Sector-24, three fire tenders at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/JfwwouCB0t
— ANI UP (@ANINewsUP) January 9, 2020
अब नोएडा सेक्टर-24 के ईएसआई अस्पताल में लग गई है. आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है. हाालंकि, किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है.
पटपड़गंज आग में 1 की मौत
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक प्रिंटिंग फैक्ट्री में आज गुरुवार सुबह आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल अधिकारियों की मानें तो एक व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस फैक्ट्री में प्रिंटिंग का काम होता था.
पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पूर्वी दिल्ली का बड़ा औद्योगिक इलाका है. आनंद विहार से सटे इस इंडस्ट्रियल इलाके में कई इंडस्ट्रियल यूनिट हैं. जहां हजारों लोग काम करते हैं.#UPDATE Delhi Police: One person died in the fire which has broken out in Patparganj Industrial Area. https://t.co/YFHoDeKG9C
— ANI (@ANI) January 9, 2020