scorecardresearch
 

नोएडा में सफाईकर्मियों ने अधिकारियों पर लगाया शोषण करने का आरोप

नोएडा के सेक्टर 20 कोतवाली की पुलिस ने 20 नामजद समेत करीब 150 सफाईकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement
X
सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन
सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने सफाईकर्मियों पर दर्ज की एफआईआर
  • महामारी एक्ट के तहत दर्ज किया गया मुकदमा
  • वेतन वृद्धि और ठेकेदारी प्रथा खत्म करने की मांग

नोएडा प्राधिकरण के तहत कार्यरत सफाई कर्मचारी वेतन वृद्धि, पीएफ जैसी सुविधाएं दिए जाने और ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर स्थायी तैनाती देने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और मांगें पूरी न होने की स्थिति में धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म कबूल करने की धमकी दी है.

अखिल भारतीय मजदूर महासंघ के जिला महामंत्री सतवीर मकवाना ने इस संबंध में कहा कि नोएडा प्राधिकरण के तहत करीब पांच हजार सफाई कर्मचारी पिछले 30 साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाल्मीकी समाज के सम्मान का दावा करते हैं, वहीं नोएडा में वाल्मीकि समाज के लोगों का पूरी तरह शोषण हो रहा है.

सतवीर ने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत सफाईकर्मियों की मांगें पूरी नहीं हो रही हैं और प्राधिकरण के अधिकारी तरह-तरह से उनका शोषण कर रहे हैं. सफाईकर्मी पिछले काफी समय से वेतन बढ़ोत्तरी, पीएफ आदि मूलभत सुविधाएं दिए जाने की मांग कर रहे हैं. प्राधिकरण से ठेकेदारी प्रथा खत्म कर स्थायी तैनाती की मांग को लेकर भी आंदोलन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि महामारी ने सफाईकर्मियों का जीना हराम कर रखा है. सभी कर्मचारियों ने सख्त लहजे में धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल करने का ऐलान कर अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं. सतवीर मकवाना ने कहा कि इस बार सफाईकर्मी आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने प्रदर्शनकारी सफाईकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

नोएडा के सेक्टर 20 कोतवाली की पुलिस ने 20 नामजद समेत करीब 150 सफाईकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सफाईकर्मियों के खिलाफ यह मुकदमा महामारी अधिनियम समेत 10 धाराओं में दर्ज किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement