scorecardresearch
 

चंदेल मर्डर केस पर सियासत, प्रियंका के बाद मायावती ने भी यूपी सरकार को घेरा

मायावती ने कहा कि नोएडा में गौरव चंदेल की हत्या के मामले में भी लीपापोती और सरकारी उदासीनता के कारण पूरे क्षेत्र में जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. यूपी सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के मामले में इस तरह की लापरवाही न करके जनहित पर ध्यान दे तो बेहतर होगा.

Advertisement
X
बसपा प्रमुख मायावती (फोटो-PTI)
बसपा प्रमुख मायावती (फोटो-PTI)

  • मायावती बोलीं-चंदेल मामले में लीपापोती से जनाक्रोश

  • प्रियंका ने कहा- चंदेल के परिवार को जल्द मिले न्याय

ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के फिफ्थ एवेन्यू गौर सिटी के निवासी गौरव चंदेल की हत्या के मामले में पुलिस को अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है. इधर चंदेल हत्या मामले पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं तो वहीं बसपा अध्यक्ष ने भी यूपी सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि नोएडा में गौरव चंदेल की हत्या के मामले में भी लीपापोती और सरकारी उदासीनता के कारण पूरे क्षेत्र में जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. यूपी सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण और कानून-व्यवस्था के मामले में इस तरह की लापरवाही ना करके जनहित पर ध्यान दे तो बेहतर होगा.

Advertisement

उधर प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट में लिखा, प्रबंधक के पद पर काम करने वाले गौरव चंदेल की नोएडा में अपराधियों ने हत्या कर दी थी. लूट-पाट के बाद हुई हत्या में सरकार की कार्रवाई अभी तक ढीली-ढाली ही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि नोएडा जैसी लोकेशन पर अगर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं तो पूरे यूपी में क्या स्थिति होगी? गौरव चंदेल के परिवार को न्याय जल्द से जल्द मिलना चाहिए. 

हत्या और लूट के इस मामले में हत्यारों को पकड़ने में नाकाम रहे बिसरख थाना इंचार्च मनोज पाठक, उनके मातहत दारोगा वेदपाल सिंह तोमर, राजेंद्र कुमार सिंह और फेज-3 कोतवाली की गढ़ी चौखंडी इंचार्ज दारोगा मान सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि क्षेत्राधिकारी-3 ग्रेटर नोएडा राजीव कुमार की रिपोर्ट के आधार पर चेरी काउंटी चौकी प्रभारी दारोगा सन्नी जावला और चौकी इंचार्ज गौर सिटी को घटना वाली रात लेट-लतीफी के चलते 'लाइन-हाजिर' किया गया है. इस मामले में लापरवाही के चलते नपने वाले लापरवाह दारोगाओं में सब-इंस्पेक्टर मान सिंह गढ़ी चौखंडी प्रभारी थे.

क्या है मामला?

गौरव चंदेल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी में रहते थे. सात जनवरी, 2020 की रात घर से कुछ फर्लांग की दूरी पर लूट के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. परिवार वाले जब थाने और इलाके में मौजूद पुलिस चौकियों पर पहुंचे तो नींद के मारे पुलिस वालों ने उन्हें वहां से भगा दिया था. पुलिसकर्मियों ने कहा था कि दिन निकलने पर अगले दिन आना तब गौरव को तलाश लेंगे. जबकि गौरव की लाश परिवार वालों ने उसी रात (मंगलवार तड़के चार बजे) इलाके में तलाश ली थी.

Advertisement
Advertisement