scorecardresearch
 

UP: हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे नोएडा दर्शन, 16 से 18 अप्रैल तक मनाया जाएगा स्थापना दिवस

 नोएडा प्राधिकरण ने समापन समारोह की शाम को संगीतमयी बनाने के लिए मशहूर गायक कैलाश खेर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.नोएडा ऑथोरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुये नोएडा फाउंडेशन डे की समस्त तैयारियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत ही किया जायेगा.

Advertisement
X
नोएडा ऑथोरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी.
नोएडा ऑथोरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविड-19 के मद्देेनजर तैयार किया जाएगा प्रोटोकॉल
  • कई मशहूर हस्तियां होंगी शामिल
  • 16 से 18 अप्रैल तक मनाया जाएगा स्थापना दिवस

नोएडा स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत 16 अप्रैल से की जाएगी जिसके लिए तैयारी जोरों पर है. इस समारोह में 16 और 17 अप्रैल तक खेल कूद प्रतियोगितओं का आयोजन कराया जायेगा जबकि 17 एवं 18 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान आप हेलीकॉप्टर से नोएडा दर्शन भी कर सकेंगे हालांकि इसके लिए आपको निर्धारित शुल्क चुकाना होगा.

 नोएडा प्राधिकरण ने समापन समारोह की शाम को संगीतमयी बनाने के लिए मशहूर गायक कैलाश खेर का कार्यक्रम आयोजित किया है.नोएडा ऑथोरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुये नोएडा फाउंडेशन डे की समस्त तैयारियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत ही किया जायेगा. जिसके लिए भीड़ इकट्ठा न पाए इसलिये इस बार नौएडा स्थापना दिवस के कार्यक्रम नोएडा स्टेडियम के साथ-साथ नोएडा हाट में भी किया जाएगा.


नोएडा स्थापना दिवस के अवसर पर आम लोगों के लिए सार्वजनिक महत्व की परियोजनाओं से नोएडा वासियों को अवगत कराया जाएगा. इस दौरान कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत भी की जाएगी. नोएडा के स्थापना दिवस के मौके पर नोएडा हाट और स्टेडियम सेक्टर-21 में के एडवंचर्स क्रियाकलाप, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक प्रस्तुतिकरण, लेज़र शो एवं खेलकूद आदि प्रतियोगितओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें आम लोगों को हेलीकॉप्टर से नोएडा दर्शन की सुविधा शुल्क के साथ दी जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-


 

Advertisement
Advertisement