scorecardresearch
 

45 साल का हुआ नोएडा: कोरोना काल के बावजूद बड़ी कामयाबी हासिल की

17 अप्रैल को नोएडा 45 साल का हो गया है. यह शहर अपना 46वां स्थापना दिवस मना रहा है. हैरानी की बात यह है कि पिछले साल कोविड-19 के चलते नोएडा ने बड़ी चुनौती का सामना किया.

Advertisement
X
नोएडा (फोटो- PTI)
नोएडा (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 45 साल का हुआ नोएडा
  • कोरोना काल के बावजूद बड़ी कामयाबी
  • नोएडा में हुए विकास कार्य

नोएडा आज यानी 17 अप्रैल को 45 साल का हो गया है. यह शहर अपना 46वां स्थापना दिवस मना रहा है. हैरानी की बात यह है कि पिछले साल कोविड-19 के चलते नोएडा ने बड़ी चुनौती का सामना किया. बिल्डर्स परियोजनाओं में बायर्स को उनके घरों का कब्जा दिलाया गया. आम आदमी को मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध हुई हैं. स्वच्छता के मामले में भी शहर ने बेहतरीन कामयाबी हासिल की.

45 साल का हुआ नोएडा

वर्ष 2017 से अब तक 854 भूखण्डों के आवंटन के जरिए अथॉरिटी ने 14,45,724.83 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया है. इससे नोएडा में 5,761.84 करोड़ का निवेश आया है. इसी तरह वाणिज्यिक श्रेणी में 3 बड़े भूखण्डों में 47,989.97 वर्गमीटर भूमि आवंटित की गई है, जिससे 767.07 करोड़ का निवेश शहर को मिला है. संस्थागत श्रेणी में 13 भूखण्डों में 51,524.49 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया गया है, जिससे 248.76 करोड़ के निवेश की संभावना है.

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण लैंड बैंक बनाकर नए सेक्टर विकसित कर रहा है. ये सेक्टर-161, 162, 163, 164, 165 और 166 के तौर पर विकसित किए जा रहे हैं. इनमें संस्थागत और औद्योगिक भू-उपयोग के लिए लैण्ड बैंक विकसित किया जा रहे हैं. इसके तहत कुल 218 हेक्टेयर भूमि विकसित की गई है. मोहियापुर गांव में 71 हेक्टयर, झट्टा गांव में 0.247 हेक्टेयर, दोस्तपुर मंगरौली में 6.6520 हेक्टेयर, नलगढ़ा में 44.1422 हेक्टेयर, शहदरा के 0.6773 हेक्टेयर भूमि को लैंड बैंक के रूप में विकसित किया जा रहा है.

Advertisement

शहर में बड़े स्तर पर मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा

नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत करीब 116 बिल्डर परियोजनाएं हैं जिनमें से 92 हजार से ज्यादा फ्लैट के लिए प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2021 तक 17,990 फ्लैटस बायर्स के नाम रजिस्ट्री करके कब्जा दे दिया गया है. इसी तरह शहर के अलग-अलग इलाकों में मल्टी लेवल पार्किंग की गई है. इस कड़ी में फिल्म सिटी में मल्टी लेवल पार्किंग, कालीकुंड के निकट दूसरे पुल का निर्माण, सेक्टर 21a में इनडोर स्टेडियम और सेक्टर-33ए में शिल्प हाट बुनकर भवन, सेक्टर-60, 61, 66, 71 के चौराहे पर अण्डरपास का निर्माण किया गया है.  इस तरह नोएडा प्राधिकरण में 3,096 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया है. इसके अलावा इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 84 जगहों पर 1065 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम किया जा रहा है.

इसके अलावा सेक्टर-3 में भूमिगत कार पार्किंग, सेक्टर-24, 25ए, 32 और सेक्टर-33ए के चौराहे पर अंडरपास का निर्माण किया गया. इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम के तहत 84 क्रॉसिंग पर 1,065 सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निविदा प्रकाशित की गयी. परियोजना की कुल लागत 88.44 करोड़ रुपये है. 

210 किलोमीटर की सड़कें-खूबसूरत थीम पेंटिंग

सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि नोएडा में 10 फ्री जोन बनाए गए हैं जिसमें शहर की 210 किलोमीटर की सड़कें शामिल हैं. वहीं बड़े स्तर पर पौधारोपण भी किया गया है. कुल 101 ओपन जिम स्थापित किए गए हैं. शहर में खूबसूरत थीम पेंटिंग भी कराई गई हैं. सभी प्रकार की परिसंपत्तियों हेतु ऑन लाईन बिल्डिंग मैप अप्रूवल सेवा को लाइव कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत अभी तक कुल 3702 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 3577 का निस्तारण किया जा चुका है.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement