उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कई स्वघोषित हिंदू रक्षक दल सामने आने लगे हैं. इतना ही नहीं युवा वाहिनी के नाम से कई सारे गुट यूपी के तमाम शहरों में सक्रिय हो गए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने यूपी में कानून व्यवस्था को एक बड़ा मुद्दा बनाया था. अब इन छोटे-छोटे गुटों का सामने आना कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती नजर आ रही है.
यूपी में पहले ही युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. ऐसे में इन स्वघोषित हिंदू रक्षक दलों का सामने आना चुनौती का सबब बना है. इस तरह के ग्रुप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. व्हाट्सएप पर अलग-अलग ग्रुप बना कर ये संगठन अपनी बातें लोगों के बीच ले जा रहे हैं.
कानपुर से महज कुछ दूरी पर उत्तरीपुरा इलाके में राष्ट्रीय भगवा फोर्स के कुछ पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टरों पर भगवा फोर्स के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर है. खुद को भगवा फोर्स का नेता कहने वाले पोस्टर में दिख रहे हैं इन दो चेहरों के नाम के आगे भी हिंदूवादी लिखा है.
उत्तरीपुरा के विशाल ठाकुर ने खुद को हिंदू संगठन का बताया. विशाल का कहना है जब जरूरत पड़ती है, युवा वाहिनी जैसे तमाम दलों के साथ हिंदू समाज की मदद के लिए वो खड़े हो जाते हैं. हिंदू समाज की रक्षा करने का दावा करने वाले विशाल ठाकुर बड़े फक्र से बताते हैं कि उनके पास हथियार के नाम पर तलवार और भाला मौजूद हैं.
राष्ट्रीय भगवा फोर्स के जिला मंत्री प्रांजुल मिश्रा का कहना है, 'विवाद से भगवा फोर्स का कोई संबंध नहीं है. हम लोग राष्ट्रवादी सोच के लोग हैं. जहां कहीं भी राष्ट्रवाद के विरोध के सुर उठते हैं अगर वहां विवाद भी है तो हम लोग जाते हैं. अगर कोई राष्ट्र और गौमाता के विरोध में बोल रहा है तो हिंसा करने में हमें कोई संकोच नहीं है. अगर कश्मीर में पत्थरबाज सैनिकों के ऊपर पत्थर फेंकने में नहीं सोच सकते तो निश्चित ही उन पत्थरबाजों पर गोली चलाने से पहले हमें कुछ नहीं सोचना.
लव जिहाद एक पाकिस्तान परस्त ताकतों की एक पूरी टीम है. इस टीम ने अपना पूरा नेटवर्क बिछा रखा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह बहुत प्रभावी है. पश्चिम बंगाल को इसने जकड़ कर रखा हुआ है. केरल में लव जिहाद इतना हावी है कि हिंदू परिवार की लड़कियों के लिए कॉलेज जाना स्कूल जाना कोचिंग जाना और घर के बाहर जाना मुहाल हो चुका है.
उत्तरीपुरा में राष्ट्रीय भागवत संघ नाम के कथित हिंदू रक्षक दल के संस्थापक गोपाल अग्निहोत्री का दावा है कि वह देश विरोधी ताकतों से लड़ रहा है.
राष्ट्रीय भगवा फोर्स के जिला सचिव हर्षित मिश्रा का कहना है कि कहीं कोई हिंदू पीड़ित होता है तो वो उसकी मदद करते हैं. हर्षित ने कहा कि लव जिहाद अच्छी चीज नहीं है लेकिन हम लोगों ने इसे रोक रखा है. इसे रोकने के लिए हम अपने हिंदू बहन बेटियों को समझाने की कोशिश करते हैं. अगर दूसरा वर्ग नहीं मानता तो उसे मनाने के लिए सभी तरीके अपनाए जाते हैं.
उत्तर प्रदेश में ऐसे न जाने कितने छोटे छोटे दल अलग-अलग जगहों पर पनप रहे हैं. इनके विचार बेहद उग्र हैं. ऐसे में बेहतर कानून व्यवस्था देने का वादा कर यूपी की सत्ता में आई बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए इन कथित हिंदू रक्षक दलों पर नकेल कसना एक बड़ी चुनौती साबित होगा.