scorecardresearch
 

यूपी पहुंची कोरोना वैक्सीन की नई खेप, गोरखपुर में बनेगा 250 बेड का ICU अस्पताल

कोरोना संकट के बीच बोइंग गोरखपुर में 250 बेड का एक ICU अस्पताल बनाने जा रही है. सीएम योगी ने अपनी गोरखपुर यात्रा के दौरान बोइंग कंपनी द्वारा प्रस्तावित ICU अस्पताल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. 

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी का गोरखपुर दौरा
  • बोइंग बनाएगी गोरखपुर में ICU अस्पताल
  • यूपी पहुंची वैक्सीन की नई खेप

यूपी में वैक्सीनेशन के लिए कोरोना वैक्सीन की नई खेप पहुंच गई है. मुंबई से राजधानी लखनऊ में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की 1.5 लाख डोज की नई खेप पहुंची है. इससे पहले सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड की साढ़े 3 लाख डोज़ यूपी पहुंची थी. वैक्सीन की खेप स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची, अब यहां से राज्य भर में इसका डिस्ट्रीब्यूशन होगा. वैक्सीन निर्माताओं को योगी सरकार ने एडवांस पेमेंट किया था. 

उधर, गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय बोइंग कंपनी ढाई सौ बेड का ICU अस्पताल बनाएगी. आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच बोइंग गोरखपुर में 250 बेड का एक ICU अस्पताल बनाने जा रही है. सीएम योगी ने अपनी गोरखपुर यात्रा के दौरान बोइंग कंपनी द्वारा प्रस्तावित ICU अस्पताल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. 

सीएम योगी इस वक्त गोरखपुर के दौरे पर हैं. वह सोमवार को अपने गोरखपुर भ्रमण के दौरान समीक्षा बैठक करेंगे और एम्स गोरखपुर का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. साथ ही कोरोना के लिए संचालित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद अयोध्या जाएंगे, जहां पर वह कोराना संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे. सीएम अयोध्या में अस्पताल का निरीक्षण करेंगे तथा गांवों में संचालित ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट की रणनीति के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान का भी मौक़े पर निरीक्षण करेंगे. 

Advertisement
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा

रविवार को सीएम योगी ने गोरखपुर पहुंच कर प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की और इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरे जनपद में करोना से प्रभावित मरीज़ों का अस्पतालों में भेजा जाना, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज़ों को सलाह देना, मेडिकल किट का वितरण और समीक्षा बैठक कर मौक़े पर निरीक्षण करके अधिकारियों को निर्देश दिए. 

इसके अलावा वह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां सीएम योगी ने गोरक्षनाथ जी का दर्शन किया और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पुष्प अर्पित किए. रविवार की रात यहीं विश्राम करने के बाद वह सोमवार सुबह बीआरडी मेडिकल जाएंगे, फिर कोरोना की रोकथाम को लेकर बैठक करेंगे, साथ ही कोविड वैक्सीनेशन बूथों का भी निरीक्षण करेंगे. 

Advertisement
Advertisement