scorecardresearch
 

कैराना सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

उत्तर प्रदेश के कैराना विधासनभा से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सपा विधायक के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन (फाइल फोटो)

  • सपा विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ीं
  • कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है

उत्तर प्रदेश के कैराना विधासनभा से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सपा विधायक के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.

गिरफ्तारी के लिए 6 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है. विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश कर रही है. विधायक के खिलाफ धारा 82 के तहत शामली पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

विधायक की संपत्ति की कुर्की भी की जा सकती है. दरअसल गाड़ी के कागजात दिखाने को लेकर विधायक ने सीओ और एसडीएम कैराना से अभद्रता की थी.

नाहिद हसन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो के सामने आने के बाद कैराना कोतवाली में सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

बता दें कि नाहिद हसन के खिलाफ धारा 419, 420, 465, 153, 353, 504, 505, 188 और 7 CLA ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला बीते 9 सितंबर का है जब एसडीएम और सीओ ने नाहिद हसन की गाड़ी पजेरो स्पोर्ट कार जिसका नंबर PJP 32 संदिग्ध लगने पर उनके चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा था.

नाहिद के चालक ने उस समय गाड़ी के कागज नहीं दिखाए. साथ ही चालक ने कार विधायक के होने का और विधायक के प्रोटोकॉल का हवाला दिया. साथ ही उच्च और उग्र भाषा में अधिकारियों से अभद्रता की गई. यही नहीं, मौके पर लोगों को उकसाते हुए भीड़ को एकत्रित किया गया.

आरोपों में कहा गया है कि महत्वपूर्ण त्योहारों के मद्देनजर जनपद में लागू धारा 144 का भी विधायक ने घोर उल्लंघन किया. इस प्रकार के सभी आरोपों की पुष्टि एडिशनल एसपी की जांच में होने के बाद एसपी शामली के आदेश पर कुल 9 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गहन तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement