उत्तर प्रदेश में आज सियासी सरगर्मियों का दिन है. मोदी और मुलायम की रैली के अलावा अमेठी में भी सियासी घमासान उफान पर है. AAP नेता कुमार विश्वास से मिल रही चुनौती के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनों के अमेठी दौरे पर हैं.
राहुल ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र में जनता दरबार किया और उसके बाद पत्रकारों से ऑफ कैमरा बात की. उन्होंने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार और अरविंद केजरीवाल पर बराबर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि मेरा अमेठी से प्रेम का रिश्ता है. बहुत लोग आते-जाते हैं, लेकिन मैं यहीं रहूंगा.
कुमार विश्वास का नाम लिए बिना पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे पिता ने कहा था कि भोंपू बजाकर काम नहीं करना, इसलिए हम चुपचाप काम कर रहे हैं. हमने 12 लाख महिलाओं को पूरे यूपी में सेल्फ-हेल्प ग्रुप से जोड़ा है.'
सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, पहले की सरकार मेरा विरोध करती थी लेकिन मौजूदा सरकार सिर्फ बिजली-सड़क के लिए दिक्कत कर रही है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बताया कि वह नेशनल हाईवे को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे यहां नए उद्योग लगें और लोगों को रोजगार मिले. एक हफ्ते में केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री अमेठी पहुंचेंगे जो यहां की सड़कों का हाल देखकर काम करेंगे.
इन दिनों अमेठी में प्रचार कर रहे AAP नेता कुमार विश्वास से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कड़ी सुरक्षा में चलते हैं और साल में कभी-कभी ही जनता की सुध लेने अमेठी पहुंचते हैं.
इससे पहले बुधवार को केजरीवाल के धरने पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा था कि हमारी आदत बोलने की नहीं, काम करने की है. मंगलवार को वह अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ अमेठी पहुंचे थे. हालांकि रास्ते में गौरीगंज में जनसेवा दल की महिलाओं ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए थे.