scorecardresearch
 

UP: लाउडस्पीकर के जरिए जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे मुस्लिम धर्मगुरु

कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट की दस्तक से पहले लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरु जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं. यह अपील लाउडस्पीकर के जरिए से की जा रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे मुस्लिम धर्मगुरु
  • लखनऊ में लाउडस्पीकर के जरिए की जा रही अपील
  • जुम्मे की नमाज के बाद अपील की गई, रोजाना की जाएगी

कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट लोगों को डराने लगा है. देशभर में इस वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक 50 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए अपील की जा रही है. प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट की दस्तक से पहले लखनऊ में मुस्लिम धर्म गुरु लाउडस्पीकर लगाकर टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं.

मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि टीका लगवाना बहुत जरूरी है. आज जुमे की नमाज के बाद सभी से वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया है.

उन्होंने आगे कहा कि देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दी है, जोकि काफी घातक है. ऐसे में सभी लोगों को खुद का वैक्सीनेशन करवा लेना चाहिए. वैक्सीन हमारे स्वास्थ्य और हमारे जीवन के लिए जरूरी है.

शहर के ऐशबाग स्थित फिरंगी महल इस्लामिक सेंटर पर लाउडस्पीकर लगाया गया और उसके जरिए टीका लगवाने के लिए कहा गया. यह अपील जुम्मे की नमाज के बाद शुरू की गई है और रोजाना की जाती रहेगी.

इसे भी क्लिक करें --- देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के अभी कितने मामले? सरकार ने दी जानकारी

बता दें कि डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार के साथ-साथ यूपी सरकार भी सतर्क हो गई है. योगी सरकार ने जीनोम सिक्वेंसिंग करवाने के निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देश के बाद दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की तेज गति से रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement