मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक चार्टर्ड विमान क्रैश कर गया. गुरुवार दोपहर को हुए इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये विमान टेस्ट ड्राइव के लिए उड़ा था, जिस दौरान ये क्रैश हुआ. विमान में पायलट के अलावा दो टेक्निशियन बैठे थे. इससे पहले भी ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था जिसके कारण यूपी सरकार ने इसे बेच दिया था. इस हादसे से जुड़े दस अपडेट पढ़ें...
1. विमान पर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगा है, जिसके कारण ऐसा लगा है ये विमान यूपी सरकार का ही है. लेकिन बाद में सरकार ने सफाई दी कि उन्होंने इस विमान को 2014 में ही बेच दिया था.
2. बताया जा रहा है कि जिस दौरान ये विमान उत्तर प्रदेश सरकार के पास था तब भी ये दुर्घटना का शिकार हुआ था. इसलिए सरकार ने इसे बेचने का फैसला लिया था.
3. यूपी सरकार का कहना है कि उन्होंने ये विमान मुंबई की ही एक कंपनी UY Aviation Pvt Ltd. को बेच दिया था.
4. उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि ये विमान 2014 तक उत्तर प्रदेश सरकार के पास था. लेकिन 2014 में ही बेचा गया था.
5. आपको बता दें कि जिस जगह से विमान क्रैश हुआ है वो रिहायशी इलाका है. ये विमान दोपहर 1.13 बजे क्रैश हुआ. इस विमान का मॉडल VT-UPZ, किंग एयर C90 है.
7. विमान जिस समय क्रैश हुआ एक राहगीर उस जगह से गुजर रहा था. उसकी भी मौत हो गई है.
8. पायलट के अलावा इस विमान में दो टेक्निशियन भी बैठे थे. उनकी भी मौत हुई है.
9. बताया जा रहा है कि ये जुहू एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रहा था, प्लेन जैसे ही क्रैश हुआ अचानक उसमें आग लग गई.
10. विमान सीधा इलाके की जागृति बिल्डिंग के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर गिरा.