लोहिया की राजनीतिक विरासत संभालने का दावा करने वाले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन का जश्न विवादों में घिर गया है. शुक्रवार को संभल के सपा दफ्तर में 'नेताजी' के जन्मदिन के जश्न में बैलों की बजाय बच्चों से गाड़ी खिंचवाई गई और हवा में तलवारें लहराई गई.

दरअसल इस मौके के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने एक विशाल केक बनवाया था. इस केक को एक बैलगाड़ीनुमा गाड़ी में रखा गया. गाड़ी पर मुलायम का कटआउट रखा गया और सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव, सपा प्रत्याशी जावेद अली, जिला अध्यक्ष फिरोज़ खान समेत कुछ कार्यकर्ता भी इस पर सवार हो गए. इसके बाद इस गाड़ी को बैलों ने नहीं, बच्चों ने खींचा.
सपा विधायक बोले, 'केक काटने को लाए हैं तलवार'
समानता की बात करने वाले समाजवादी नेताओ को इस पर जरा भी शर्म महसूस नहीं हुई. हद तो तब हो गई जब मंच पर तलवार लहराई जाने लगीं. जब इस बारे में सवाल किया गया तो विधायक जी ने बड़ी ही हास्यास्पद दलील दी. उन्होंने कहा कि केक इतना बड़ा था कि उसे काटने के लिए तलवार लाई गई थी.

सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव ने कहा, 'माननीय नेता जी हमारी पार्टी के राष्ट्रीय नेता हैं. आज उनका 75वां जन्मदिवस है. अब हमने हमने केक तलवार से काटा या चाक़ू से काटा, छोडो यार बात तो एक ही है. केक का आकार बहुत बड़ा था, छुरी या चाकू से थोड़े ना कट जाता.'

यह सब कुछ तब हुआ जब मुजफ्फरनगर दंगों के बाद एहतियात के तौर पर जिले में धारा 144 लागू है. पिछले महीने सपा के सद्भावना सम्मलेन में भी धारा 144 का उल्लंघन हो चुका है. तब अपनी 'सद्भावना' के प्रदर्शन के लिए सपा कार्यकर्ता धारदार हथियार और असलहे लेकर चले आए थे. वहां मौजूद एक मंत्री से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह उनको डांटेंगे.