scorecardresearch
 

मुलायम बोले- भारत को पाकिस्तान से नहीं चीन से खतरा

केंद्र में एक बार बन चुकी तीसरे मोर्चे की सरकार की बात करते हुए मुलायम बोले कि 'अगर हम उस समय प्रधानमंत्री बन जाते तो आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री ही रहते तो क्या बिगड़ जाता'.

Advertisement
X
चीन भारत पर हमले की पूरी तैयारी कर चुका हैं
चीन भारत पर हमले की पूरी तैयारी कर चुका हैं

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान भारत से मुकाबला नहीं कर सकता हैं, देश को असल खतरा  पाकिस्तान से नहीं चीन से हैं. मुलायम शनिवार को बख्शी का तालाब इलाके में चंद्रिका देवी मंदिर में सपा नेता और पूर्व सांसद भगवती सिंह के जन्मोत्सव कार्यक्रम पर लोगों को संबोधित कर रहे थे तबहि उन्होंने कहा कि चीन के खिलाफ हम सब को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा, चीन के साथ किसी भी संघर्ष में हम केंद्र सरकार के साथ हैं'.

समारोह के दौरान पाकिस्तान और चीन की बात करते हुए मुलायम ने कहा,  'मैं 20 साल से कह रहा हूं कि भारत को पाकिस्तान से नहीं चीन से खतरा है, पाकिस्तान भारत का मुकाबला नहीं कर सकता और जहां तक  चीन का सवाल है, तो  हम सब एक है चीन को लेकर देश को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा. चीन के साथ किसी भी संघर्ष में हम केंद्र सरकार के साथ हैं'. साथ ही कहा कि 'चीन सिक्किम और भूटान पर कब्जे की साजिश रच रहा है वह भारत पर हमले की पूरी तैयारी कर चुका हैं'.

Advertisement

मुलायम ने केंद्र को चीन से सतर्क रहने की नसीहत दी और कहा कि चीन को लेकर केंद्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. कई बार इस मुद्दे को उठाने के बावजूद केंद्र सरकार यह नहीं बता रही कि चीन के खिलाफ भारत क्या कदम उठा रहा हैं'. केंद्र में एक बार बन चुकी तीसरे मोर्चे की सरकार की बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर हम उस समय प्रधानमंत्री बन जाते तो आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री ही रहते तो क्या बिगड़ जाता'.

भगवती सिंह की तारीफ करते हुए मुलायम ने कहा कि 'भगवती सिंह समाजवादी संत हैं इन्होंने कभी कुछ नहीं मांगा, कार्यकर्ता भगवती सिंह से राजनीति व समाज सेवा सीखें'.  सपा को मजबूत करने की बात करते हुए बोले कि सभी लोग मिल कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करें. पूर्व सांसद भगवती सिंह के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी शामिल थे.

 

Advertisement
Advertisement