scorecardresearch
 

मुलायम तो पीएम आवास में झाड़ू देने के लिए भी फिट नहीं: बेनी प्रसाद वर्मा

केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने यह कह कर एक नया विवाद छेड़ दिया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री निवास पर झाड़ू देने तक के लिए भी फिट नहीं है जिसके बाद कांग्रेस ने झिड़की लगाई.

Advertisement
X
बेनी प्रसाद वर्मा
बेनी प्रसाद वर्मा

केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने यह कह कर एक नया विवाद छेड़ दिया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री निवास पर झाड़ू देने तक के लिए भी फिट नहीं है जिसके बाद कांग्रेस ने झिड़की लगाई.

उत्तरप्रदेश के फैजाबाद में एक कार्यक्रम में वर्मा ने कहा, ‘यादव प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. उन्हें पहले प्रधानमंत्री के निवास पर झाड़ू देने वाले का रोजगार पाने की कोशिश करनी चाहिए.’ उन्होंने अपनी टिप्पणी की शुरुआत इस आरोप से की कि सपा ‘झूठ और छल’ पर आधारित पार्टी है और कांग्रेस उसे समाप्त कर देगी.

वर्मा कभी मुलायम के करीबी सहयोगी रहे थे लेकिन अमर सिंह के तस्वीर में आने के बाद उन्हें धीरे-धीरे एक किनारे कर दिया गया. कुर्मी नेता ने 2007 में सपा छोड़ दिया था और 2009 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में आ गए थे.

मुलायम के खिलाफ वर्मा की इस टिप्पणी को कांग्रेस ने अस्वीकार करते हुए कहा कि यह ‘खेदजनक है और पार्टी इससे खुद को पूरी तरह अलग करती है.’

कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने दिल्ली में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने इस तरह की कोई बात कही है, लेकिन अगर उन्होंने ऐसा कुछ किया है तो यह खेदजनक है. मुलायम सिंह यादव एक बड़े नेता हैं और लंबे समय से सियासत में हैं. वर्मा यादव के पुराने दोस्त थे.’

Advertisement

अफजल ने कहा, ‘कांग्रेस इससे खुद को पूरी तरह अलग करती है. उसका इससे कोई लेना देना नहीं है.’

कांग्रेस प्रवक्ता से जब पूछा गया कि क्या पार्टी यादव के खिलाफ विवादित बयान देते रहने वाले वर्मा के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करेगी तो उन्होंने कहा कि वर्मा एक केंद्रीय मंत्री हैं. उन्होंने आश्चर्य जताया कि पार्टी क्या कार्रवाई कर सकती है.

उनसे जब यह पूछा गया कि क्या इसका मतलब यह है कि प्रधानमंत्री को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए, अफजल ने कहा कि वह ऐसी कोई बात नहीं कह रहे हैं.

अफजल इस संबंध में अनेक सवालों को टाल गए जिसमें यह सवाल भी शामिल था कि यह वक्त है जब वर्मा को कहा जाए कि वह केंद्र में यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली प्रमुख पार्टी के नेता यादव के खिलाफ विवादस्पद टिप्पणी करना बंद करें. अफजल से यह भी पूछा गया कि क्या वर्मा इस तरह की टिप्पणियां करने के आदी हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी को वर्मा के इन बयानों पर गुस्सा आता है, या वह खुद को अजीबो-गरीब स्थिति में पाती है या असहाय महसूस करती है तो उन्होंने कहा, ‘आप हमसे बेहतर जानते हैं.’

Advertisement
Advertisement