scorecardresearch
 

कांग्रेस के अच्छे काम लोगों तक पहुंच ही नहीं पाए: नकवी

बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व और दृष्टि की कमी है, जो उसे हानि पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि इतने खराब हालात होने के बावजूद वह चिंतन नहीं कर पा रहे हैं कि यह सब कैसे हो गया.

Advertisement
X

बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व और दृष्टि की कमी है, जो उसे हानि पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि इतने खराब हालात होने के बावजूद वह चिंतन नहीं कर पा रहे हैं कि यह सब कैसे हो गया.

नकवी ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुद्दे केवल महंगाई, बेरोजगारी आदि नहीं हैं. मुद्दा यह है कि कांग्रेस अवाम से जुड़ नहीं पाई. उदाहरण के रूप में मुसलमानों को पेश किया जा सकता है. वे भाजपा को वोट नहीं दिया करते थे, कांग्रेस के स्वाभाविक वोटर थे, लेकिन वह भी उससे छिटक गए.

भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस न तो उनसे कनेक्ट कर पाई न ही समस्या को समझ पाई. उन्होंने यूपीए सरकार के कामकाज का बचाव करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस के राज में अच्छे काम नहीं हुए. लेकिन वह लोगों तक पहुंच ही नहीं पाए.

बीजेपी नेता ने कहा कि नीति बना देना, उस पर पैसे बहा देना अलग चीज है और वह लाभ लोगों तक पहुंचे यह अलग. उन्होंने कहा कि सरकार अपना इकबाल समाप्त कर चुकी थी. नीति बनती थी, लेकिन सत्ता के इर्द गिर्द बैठे लोगों के बीच ही बंदरबाट होकर समाप्त हो जाती थी. अवाम उन नीतियों से अछूते ही रहे. यही कारण है कि वे अपने को ठगा ठगा सा महसूस कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement