scorecardresearch
 

मोदी पर बरसे आजम खान, 'हमें 'पिल्ला' कहने वालों को ना सौंपें देश'

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उनपर जबरदस्त वार किया. उन्होंने कहा कि हमें पिल्ला समझने वालों के हाथ में देश की बागडोर न दी जाए. आजम खान ने इस दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.

Advertisement
X
आजम खान
आजम खान

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उनपर जबरदस्त वार किया. उन्होंने कहा कि हमें पिल्ला समझने वालों के हाथ में देश की बागडोर न दी जाए. आजम खान ने इस दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.

नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर आजम खान ने उनपर जबरदस्त वार करते हुए कहा, 'मैं आपसे कहना चाहूंगा कि जिनके माथे पर लहू के दाग हैं, जो इंसानी कत्लेआम के जिम्मेदार हैं. अगर वो लोग देश चलाने के लिए आपसे कहें तो ऐसे लोगों के हवाले देश मत करना. हमें पिल्ला कहने वालों के हवाले देश मत करना. हमारी टोपी फेंक देने वालों के हवाले देश मत करना. क्योंकि तुम्हारे सिर पर जो साफा होगा वो हमारा अरमान हमारी इज्जत होगी. हमारी टोपी का सम्मान अगर तुम्हारे साफे के साथ होगा तो न टोपी महफूज रहेगी न साफा.'

उन्होनें राहुल गांधी के उस बयान को भी आडे़ हाथों लिया, जिसमें राहुल ने कहा था कि सपा सरकार जानबूझकर प्रदेश में फूड सिक्योरिटी बिल लागू नहीं कर रही है.

आजम खान ने कहा, 'बौछार है हमारे ऊपर समाज के पत्थरों की. हमारे ऊपर इल्जाम है कि हमने दंगा कराया है. आपको क्या हम ऐसे लगते है कि हम बहुत छोटे कर्मचारी की सिफारिश करेगें, या उसको नुकसान पहुंचाना चाहेंगे? अगर हमारे जैसे लोगों को भी जो तादाद में बहुत ज्यादा नहीं है. अगर इन्हें भी जाया कर दोगे तो तुम्हारे दिल की बात कहने वाला बहुत दिनों तक कोई यहां नहीं आएगा.'

Advertisement

आजम खान ने आगे कहा, 'माहौल बिगाड़ने की जिन लोगों ने कोशिश की है यूपी में. हिंदू और मुसलमानों के नाम पर समाज को लहूलुहान करने की कोशिश और बहुत हद तक किया भी. उसमें अभी तक आपके समाज का नाम नहीं है. मैं चाहता हूं कि ये संदेश बहुत दूर तक जाए. कोई कम कोशिश नहीं हुई है आपको लड़ाने की और भड़काने की. इस्तेमाल करने की कोई कम कोशिश नहीं हुई है. लेकिन दौलतमंद और षडयंत्रकारी आपको उकसाने में कामयाब नहीं हो सका.'

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आजम खान ने कहा, 'राहुल ने कल कहा कि फूड सिक्योरिटी बिल को यूपी सरकार लागू नहीं कर रही है. एक ऐसा व्यक्ति जिसके बारे में ये कहा जा रहा है कि वो कल का प्रधानमंत्री होगा. वो इतने भी कानून सिस्टम से वाकिफ न हो. इस पर मेरे जैसे व्यक्ति को शर्म आती है. आपने पार्लियामेंट में इस बिल को पास कराया. राज्यसभा से पास हुआ लोकसभा से पास हुआ. उसका एक लंबा प्रोसिजर है, नोटिफेकशन के साथ राज्य सरकारों के पास जाएगा. राज्य सरकार आदेश पारित करेगी, जिले तक जाएगा. आपने यूपी सरकार को गाली देकर सिर्फ यूपी सरकार को गाली नहीं दी है, बल्कि अपनी समझदारी की तरफ भी सवालिया निशान उठाया है कि देश का होने वाला प्रधानमंत्री जैसा की कांग्रेस सोचती है, वो तालीमी एतबार से, जानकारी, सूझबूझ से कम है.'

Advertisement

कांग्रेस के चुनाव अभियान के बारे में आजम खान बोले, 'आप अलीगढ़ और रामपुर गये जिन्हें मुस्लिम बस्ती कहा जाता है. आपने ऐसे इलाके चुने जहां से ये संदेश जाए कि हमने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत बेवकूफ मुसलमानों के यहां से की है. क्योंकि 55 साल से इन्हें रीढ़ की हड्डी बताकर हमने राज किया है.'

Advertisement
Advertisement