बुलंदशहर घटना पर उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सवाल उठाते हुए कहा है कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के जो लोग सड़क पर आए, उनको पहले एसपी के पास जाना चाहिए था, लेकिन इन लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से दंगा कराने की योजना बना रखी थी.
मंत्री राजभर ने कहा कि प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़काने की साजिश थी. क्योंकि जब चुनाव नजदीक आते हैं तो हिंदू-मुसलमान में दंगा कराने की साजिश की जाती है, भगवान राम याद आ जाते हैं, मंदिर-मस्जिद याद आ जाता है.
मंत्री के मुताबिक, अब विश्व हिंदू परिषद के लोग धर्म सभा करते हैं. कानून को नहीं मानते हैं. इसके पीछे उनकी मंशा थी कि हिंदू-मुसलमान को भड़काओ और चुनावों में वोट हासिल करो. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और बीजेपी के लोग साजिश के तहत काम करवाते हैं. सहयोगीदल होने के नाते हम सही बात बोलते हैं.
ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि अखलाक मामले में जांच कराई जा चुकी है. लेकिन बुलंदशहर में जो घटना घटी, उसकी एफआईआर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और बीजेपी के लोगों के नाम हैं. इससे साफ साबित होता है यह वारदात योजनाबद्ध तरीके से की गई. इंस्पेक्टर सुबोध के साथ ही एक आम व्यक्ति की भी मौत हुई है. जिसके जिम्मेदार यही लोग हैं. यह लोग प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं.
राजभर ने कहा कि बुलंदशहर में बड़ी संख्या में मुस्लिम जुट रहे हैं और सड़क से ही आवागमन है. जाम होगा तो दोनों तरफ से विवाद होने की आशंका है.
आगे उन्होंने कहा कि आज बीजेपी मंदिर के मुद्दे पर हल्ला कर रही है. अभी अयोध्या में धर्मसभा हुई. अगर कानून को मानते तो मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट का आदेश आने दो. मंदिर-मस्जिद में से जिसके भी पक्ष में फैसला आएगा, बन जाएगा.
कपिल सिब्बल बोले- यूपी में भय का माहौल
कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ तेलंगाना और राजस्थान में जा कर विष भरा भाषण देते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. भय का माहौल है. ये लोग सरकार चलाने नहीं लोकतंत्र को काबू में करने के लिए सत्ता में आए हैं.
ओवैसी ने कहा- यूपी में इंसानों की जिंदगी सस्ती
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि यूपी में गोरक्षा के नाम पर आतंक मचाने वालों की बीजेपी और आरएसएस रक्षा करती है. उन्होंने कहा कि यूपी में जानवरों की जिंदगी की कीमत इंसानों से ज्यादा है, इसलिए वहां पर ऐसी दुर्घटना हुई. अगर इंसान जिंदा रहे तो ही जानवरों को बचा पाएंगे.
हिंदू महासभा का योगी पर तंज- जब रोम जल रहा था, तो नीरो बांसुरी बजा रहा था
वहीं, बुलंदशहर की पूरी घटना पर हिंदू महासभा समेत विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. हिंदू महासभा ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को जंगलराज करार दिया.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने आज तक से बातचीत करते हुए कहा, 'इस तरह इतनी अराजकता बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश में आग लगी है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी लेजर शो देख रहे हैं.'
स्वामी चक्रपाणि ने योगी की तुलना रोम के नीरो से करते हुए कहा कि जब रोम जल रहा था तब नीरो बांसुरी बजा रहा था. बुलंदशहर जल रहा है, प्रदेश जल रहा है और मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में लगे हैं.
बता दें कि बुलंदशहर में सोमवार को हुई हिंसा और इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और सुबह में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. शुरुआती तौर पर पूरी हिंसा में सामने आ रहे लोगों का संबंध विश्व हिंदू परिषद बीजेपी और बजरंग दल सेहोने की जानकारी सामने आई है.
चक्रपाणि का आरोप है कि इस घटना के पीछे राजनीतिक साजिश हो सकती है. उन्होंने कहा, 'कहीं भी गो हत्या हो रही हो, उसकी जांच बिल्कुल होनी चाहिए. साथ ही ये भी जांच होनी चाहिए कि कौन गोतस्कर या कौन लोग शामिल हैं या जानबूझकर माहौल को खराब करना चाहते हैं.'
स्वामी चक्रपाणि के मुताबिक, 'कहीं न कहीं इस मामले को चुनाव की दृष्टि से भी देखा जा सकता है या कहीं उसके तहत हिंदू-मुस्लिम करने की योजना हो सकती है.'
वामपंथियों ने हिंसा में संघ का हाथ बताया
वहीं, वामपंथी पार्टी ने भी बुलंदशहर हिंसा को लेकर कड़ी निंदा करते हुए पोलित ब्यूरो का बयान जारी किया. सीपीआईएम नेता वृंदा करात ने आजतक से बातचीत में कहा कि बुलंदशहर में हिंसा के लिए सामने आए फिर अचानक नहीं आई, बल्कि सुनियोजित तरीके से लाई गई थी. जिसकानेतृत्व संघ परिवार से जुड़े हुए लोग कर रहे थे.
वृंदा करात ने आरोप लगाया कि ऐसे तत्वों को इसलिए हिम्मत मिलती है क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जहर भरी भाषा का इस्तेमाल करते हैं.
सीपीआईएम का आरोप है कि जिस तरह 2014 के चुनाव के पहले मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगे करवाकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समीकरण को बदलने की कोशिश की गई थी. उसी तरह संघ परिवार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2019 के चुनाव के पहले ध्रुवीकरण करवाने की एकबड़ी साजिश कर रहा है.
जेडीयू सांसद अली अनवर बोले- भस्मासुर अब उनकी तरफ भी बढ़ रहा
पूर्व जेडीयू सांसद अली अनवर ने कहा, 'राहत इंदौरी का एक शेर है कि लगेगी आग तो साथ में कई घर आएंगे, यहां पर सिर्फ हमारा ही मकान थोड़े है. जिन लोगों ने यह आग लगाई है, इस भस्मासुर को और इस जिन्न को पैदा किया है, वह अब उनकी तरफ भी बढ़ रहा है.