scorecardresearch
 

आतंकी इकबाल का दिल्‍ली पुलिस पर रोबोट बनाने का आरोप, कहा- सुनाई देती हैं गंदी गालियां

क्‍या किसी इंसान के शरीर में चिप फिट कर उसे रोबोट बनाया जा सकता है? पहले पहल यह सवाल अटपता लग सकता है, लेकिन एक आतंकी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसके दिमाग में चिप फिट पर पुलिस उसका रोबोट की तरह इस्‍तेमाल कर रही है. यही नहीं, आतंकी का कहना है कि उसे नींद नहीं आती और गंदी गालियां सुनाई पड़ती हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

क्‍या किसी इंसान के शरीर में चिप फिट कर उसे रोबोट बनाया जा सकता है? पहले पहल यह सवाल अटपता लग सकता है, लेकिन एक आतंकी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसके दिमाग में चिप फिट पर पुलिस उसका रोबोट की तरह इस्‍तेमाल कर रही है. यही नहीं, आतंकी का कहना है कि उसे नींद नहीं आती और गंदी गालियां सुनाई पड़ती हैं. आतंकी ने कोर्ट से गुजारिश की है कि ऑपरेश के जरिए उसके दिमाग से चिप को बाहर निकाला जाए.

दरअसल, देश द्रोह, साजिश रचने और हत्या के प्रयास के मामले में लखनऊ जेल में बंद शामली के आतंकी अब्दुर्रहमान उर्फ मो. इकबाल ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने ऑपरेशन के जरिए उसके शरीर में मैग्नेटिक चिप फिट करा दिए हैं. इससे उसकी जिंदगी रोबोट जैसी हो गई है. इकबाल ने अदालत से गुजारिश की है कि सीटी स्कैन और एमआरआई करवाकर चिप निकलवाई जाए. मामले में विशेष न्यायाधीश बीएल केसरवानी ने लखनऊ में थाना प्रभारी वजीरगंज को 10 जुलाई से पहले इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट को देने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, जेल अदालत में अर्जी देकर इकबाल ने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने उसे 21 मार्च 2008 को उसे गिरफ्तार किया था. तब बिना मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए उसे दो माह से ज्यादा वक्त तक कस्टडी में रखा. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने न सिर्फ उसे हर तरह से प्रताड़ित किया बल्कि ऑपरेशन के जरिए उसके सिर, आंत और अपेंडिक्स के पास मैग्नेटिक चिप लगवा दिए. इसके बाद 22 मई 2008 को उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisement

चिप के गर्म होने पर होती है पीड़ा
न्यायालय में दी गई अर्जी में उसने बताया है कि चिप लगाए जाने के बाद से वह एक रोबोट की तरह हो गया है जिसका संचालन कोई और कर रहा है. सिर में चिप लगी होने के कारण वह रात में सो नहीं सकता. कानों में तेज आवाजें और गालियां सुनाईं पड़ती रहती हैं. इस चिप के गर्म हो जाने पर असहनीय पीड़ा होती है और लगता है कि सिर फट जाएगा. इसके साथ ही पेट में लगाई गई चिप के कारण भी कई तरह की परेशानियां होती हैं. तिहाड़ जेल में भी चिप निकलवाने के लिए अधिकारियों से आग्रह किया था, लेकिन उसे लखनऊ जेल स्थानांतरित कर दिया गया. इकबाल ने अर्जी में कहा है कि उसके पेट व सिर पर ऑपरेशन के निशान चिप लगाने के ही हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने मो. इकबाल को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. वजीरगंज थाने से संबंधित देश द्रोह, साजिश रचने और हत्या के प्रयास के मामले में 13 अक्टूबर 2012 को उसे लखनऊ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था. तब से वह लखनऊ जेल में ही बंद है. एसओ वजीरगंज अभिनव पुंडीर के मुताबिक 2008 में रेजीडेंसी के पास एक मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जलालुद्दीन और नौशाद को गिरफ्तार किया गया था. इनसे पूछताछ में इकबाल का नाम सामने आया था. इकबाल के ताल्लुकात हूजी से होने की बात भी सामने आई थी.

Advertisement
Advertisement