scorecardresearch
 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच दौड़ेगी मेट्रो रेल

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन को सुगम बनाने के लिए अखिलेश यादव सरकार इन इलाकों के बीच मेट्रो ट्रेन की सुविधा देने जा रही है. सरकार की अनुमति मिलने के बाद 29.707 किमी लम्बी मेट्रो रेल प्रणाली की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने तैयार कर ली है.

Advertisement
X

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन को सुगम बनाने के लिए अखिलेश यादव सरकार इन इलाकों के बीच मेट्रो ट्रेन की सुविधा देने जा रही है. सरकार की अनुमति मिलने के बाद 29.707 किमी लम्बी मेट्रो रेल प्रणाली की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने तैयार कर ली है.

5064 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित की जाने वाली इस बेहद जरूरी परिवहन परियोजना के साल 2017 तक पूरी होने की संभावना है. डीपीआर को केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है.


प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ने 3 अक्टूबर, गुरुवार को 'इंडिया टुडे' को बताया कि इस मेट्रो रेल के मार्ग पर कुल 22 स्टेशन होंगे, जिसमें से 13 भूमि स्तर पर होंगे, जबकि 7 एलिवेटेड होंगे. इनमें से 2 स्टेशन बाद में विस्तार होने पर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-1 और सेक्टर डेल्टा-1 में बनाए जाएंगे.

मेट्रो रेल की डीपीआर के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 32 में सिटी सेंटर से शुरू होकर यह नोएडा के सेक्टर 50, 51, 78, 101, 81, दादरी रोड, सेक्टर 83, 85, 137, 142, 143, 144, 147, 153 और सेक्टर 149 में प्रस्तावित स्टेशनों से होती हुई नॉलेज पार्क-2 से ग्रेटर नोएडा में दाखिल होगी तथा परी चौक, सेक्टर- अल्फा 1 व 2 होती हुई डिपो स्टेशन पर समाप्त होगी.

Advertisement
Advertisement