उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक युवक ने नाबालिग मंदबुद्धि लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घुंघटेर क्षेत्र की रहने वाली महिला अपनी 13 साल की मंदबुद्धि लड़की को लेकर रविवार शाम बाजार गई थी, जहां विजय नाम के एक परिचित व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई. जब वह खरीदारी करने लगी तो वह उसकी बेटी को बहलाकर एक ईंट भट्ठे पर ले गया, जहां उससे बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि महिला जब अपनी बेटी को ढूंढती हुई ईंट भट्ठे पर पहुंची और विजय की हरकत देखकर शोर मचाया जिसके बाद वह भाग गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.