मेरठ शहर के लोगों को अब प्राइवेट सिटी बस और टेंपों में लटकते हुए ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचने से राहत मिलेगी. रोडवेज हर पांच मिनट में सिटी स्टेशन के लिए बस चलाएगा.
जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिन्यूअल मिशन (जेएनएनयूआरएम) योजना के तहत महानगर में संचालित रोडवेज सिटी बसों को 25 किलोमीटर के दायरे में ही चलाया जाएगा.
मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (एमसीटीएसएल) के एमडी संदीप लाहा ने रोडवेज सिटी बसों की समीक्षा के बाद 25 किलोमीटर से ज्यादा दूरी में चल रही व घाटे वाले रूटों पर दौड़ रही बसों को हटाने के आदेश दिया है.
एमडी संदीप लाहा ने बताया कि मेडिकल कालेज से सिटी रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ है. ऐसे में 20 बसें इस रूट पर चलाई जाएंगी, जबकि आधा दर्जन बसें पहले ही संचालित हैं. सुबह सात बजे से नौ बजे तक हर पांच मिनट में स्टेशन के लिए बसें मिलेंगी, जबकि इस अवधि से इतर दिनभर हर छह मिनट में यात्रियों को सिटी स्टेशन के लिए बस मिलेगी.