मेरठ में भारत-पाक क्रिकेट मैच के बाद 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले कश्मीरी छात्रों पर बुधवार को देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो गया. 2 मार्च को एशिया कप में पाकिस्तान की जीत के जश्न में मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे.
स्थानीय छात्रों से उनकी मारपीट हो गई. उन्होंने कथित रूप से यूनिवर्सिटी में तोडफोड़ भी की. हालात बेकाबू होने पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली थी. यूनिवर्सिटी और पुलिस प्रशासन ने 66 कश्मीरी छात्रों को दिल्ली रवाना कर दिया था.
Have just spoken to CM UP who has assured me he will personally look in to the matter of the Kashmiri students in Meerut.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) March 6, 2014
हिंदू संगठन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी छात्रों पर देशद्रोह का केस दर्ज न करने पर बड़े आंदोलन
का ऐलान किया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यूनिवर्सिटी के कुलसचिव बीके गर्ग से
तहरीर लेकर अज्ञात कश्मीरी छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव से बात की है और मामले में दखल देने को कहा है.
पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी ने आरोपी छात्रों के नाम बताने से इनकार कर दिया है. हालांकि पुलिस ने सभी कश्मीरी छात्रों की सूची यूनिवर्सिटी से मांगी है. एसपी देहात कैप्टन एम.एम. बेग कहते हैं, 'कश्मीरी छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है. शासन स्तर पर आरोपी छात्रों पर कार्रवाई हुई है. नामजदगी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.'