scorecardresearch
 

योगी सरकार ने बढ़ाए बिजली के दाम, मायावती ने बताया जनविरोधी फैसला

उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जाहिर की है. मायावती ने योगी सरकार के इस फैसले को जनविरोधी बताया है.

Advertisement
X
बसपा सुप्रीमो मायावती की फाइल फोटो (तस्वीर-ANI)
बसपा सुप्रीमो मायावती की फाइल फोटो (तस्वीर-ANI)

  • उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में इजाफा
  • मायावती मे नई दरों को बताया जनविरोधी
  • घरेलू बिजली की दरों में 8 से 12 फीसदी इजाफा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. जिस पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला है. मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के जरिए बिजली की दरों को बढ़ाने को मंजूरी देना पूरी तरह से जनविरोधी फैसला है. इससे प्रदेश की करोड़ों खासकर मेहनतकश जनता पर महंगाई का और ज्यादा बोझ बढे़गा. उनका जीवन और भी ज्यादा कष्टदायी होगा.

मायावती ने कहा है कि सरकार इस पर तुरंत पुनर्विचार करे तो यह बेहतर होगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली की दरों में 8 से 12 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. वहीं औद्योगिक इलाकों में बिजली की दरों में 5 से 10 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है.

Advertisement

योगी सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली की दरों में 8 से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं औद्योगिक इलाकों में बिजली की दरों में 5 से 10 फीसदी इजाफा किया गया है.

यूपी सरकार लंबे समय से बिजली के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉवर यूटिलिटी उत्तर प्रदेश पॉवर कॉपरेशन लिमिटेड(यूपीपीसीएल) ने 25 फीसदी तक दाम बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था. ऐसे में लोग कयास लगा रहे थे कि बिजली की दरें बढ़ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement