scorecardresearch
 

मायावती ने काटा धनंजय सिंह का टिकट, जौनपुर से सुभाष पांडेय प्रत्‍याशी

नौकरानी की हत्या के मामले में पत्‍नी समेत जेल में बंद बीएसपी सांसद धनंजय सिंह से पार्टी प्रमुख मायावती छुटकारा पाना चाहती हैं. यही कारण है कि उन्‍होंने जौनपुर के मौजूदा सांसद को लोकसभा चुनाव में किनारे लगा दिया है.

Advertisement
X
धनंजय सिंह-मायावती
धनंजय सिंह-मायावती

नौकरानी की हत्या के मामले में पत्‍नी समेत जेल में बंद बीएसपी सांसद धनंजय सिंह से पार्टी प्रमुख मायावती छुटकारा पाना चाहती हैं. यही कारण है कि उन्‍होंने जौनपुर के मौजूदा सांसद को लोकसभा चुनाव में किनारे लगा दिया है.

मायावती ने लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे धनंजय सिंह का टिकट काट उनके स्थान पर बीएसपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुभाष पांडेय को प्रत्याशी बनाया है. बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने पूर्व संस्कृति मंत्री को टिकट दिए जाने की पुष्टि की है. कोर्ट ने बीते दिनों दिल्ली स्थित सरकारी आवास में नौकरानी की हत्या मामले में धनंजय को जमानत देने से मना कर दिया गया था.

मायावती ने भी धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के वक्त स्‍पष्‍ट किया था कि वह कोर्ट का निर्णय देखने के बाद ही कोई फैसला करेंगी. दूसरी ओर, धनंजय को अब तक न तो जमानत मिली और न ही इसकी कोई सूरत नजर आ रही है. इसका सीधा असर क्षेत्र में चुनाव तैयारियों पर पड़ रहा था.

पांडेय का भी कटा था टिकट
जौनपुर लोकसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार घोषित हुए सुभाष पांडेय 2007 में जौनपुर की मछलीशहर विधानसभा सीट से बीएसपी से विधायक चुने गए थे. इस दौरान उनके खिलाफ जमीन से जुड़े मामले में लोकायुक्त से शिकायत हुई. हालांकि बाद में उन्हें क्लीनचिट मिल गई थी, लेकिन 2012 के विस चुनाव में बीएसपी ने पांडेय का टिकट काट दिया था.

Advertisement
Advertisement