मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोगों के नाम शामिल किए जाने के लिए जिला प्रशासन का अभियान पुलिस के लिए उस समय मददगार साबित हुआ जब एक रेप पीड़िता ने मतदाता सूची के जरिए एक आरोपी की पहचान की.
लड़की के साथ 29 जुलाई को कथित तौर पर छह लोगों ने गैंगरेप किया था.
पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए यह नया तरीका खोजा और लड़की से क्षेत्र की मतदाता सूची को देखने को कहा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की ने तस्वीर देखकर एक आरोपी की पहचान कर ली और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.